बेकाबू हाइवा ने एक-एक कर चार वाहनों में मारा धक्का, छह जख्मी, हालत गंभीर

भागलपुर । एनएच-31 पर शुक्रवार की सुबह बेकाबू हाइवा ने एक के बाद एक कुल चार वाहनों में ध्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Nov 2020 09:03 PM (IST) Updated:Fri, 06 Nov 2020 09:03 PM (IST)
बेकाबू हाइवा ने एक-एक कर चार वाहनों में मारा धक्का, छह जख्मी, हालत गंभीर
बेकाबू हाइवा ने एक-एक कर चार वाहनों में मारा धक्का, छह जख्मी, हालत गंभीर

भागलपुर । एनएच-31 पर शुक्रवार की सुबह बेकाबू हाइवा ने एक के बाद एक कुल चार वाहनों में धक्का मार दिया। इन हादसों में छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी चार लोगों की हालत नाजुक बताई जाती है। तेज रफ्तार में हाइवा कटिहार से खगड़िया की ओर जा रही थी। इसी क्रम में नवगछिया के मंकदपुर चौक के पास अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल सवार को धक्का मार दिया। बाइक सवार एकचारी निवासी आनंदी मंडल, मनोज मंडल, संजय मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए। संजय मंडल अपने पिता आनंदी मंडल को इलाज के लिए भागलपुर जा रहे थे। साथ में मनोज मंडल भी थे।

मोटरसाइकिल सवार को धक्का मारने के बाद भागने के क्रम में हाइवा ने संतोष धर्मकांटा के समीप सामने से एक ट्रैक्टर में धक्का मार दिया, जिसमें टै्रक्टर चालक योगेंद्र सिंह जख्मी हो गया। उसी दौरान बस स्टैंड नवगछिया की तरफ से आता एक ऑटो भी उसकी चपेट में आ गया, जिसमें ऑटो सवार कविता कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। इसके बाद बेकाबू हाइवा एनएच किनारे खड़ी दूसरी हाइवा में जा घुसी, जिसमें हाइवा चालक जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। वहां से हाइवा चालक समेत चार लोगों को मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने जख्मी लोगों के परिवार को घटना की सूचना दी, जिसके बाद उनके स्वजन अस्पताल पहुंचे।

chat bot
आपका साथी