राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, CM नीतीश कुमार का पुतला जलाया Bhagalpur News

राज्‍य में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की बदहाली और लापरवाही है। इसके लिए अभाविप ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और राज्‍य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Fri, 21 Jun 2019 02:16 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jun 2019 05:22 PM (IST)
राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, CM नीतीश कुमार का पुतला जलाया Bhagalpur News
राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, CM नीतीश कुमार का पुतला जलाया Bhagalpur News
भागलपुर [जेएनएन]। चमकी बुखार से बच्चों की हो रही मौत के लिए राज्य सरकार को जिम्मेवार मानते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने कहलगांव स्टेशन चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का पुतला दहन किया।

इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेवाजी की। पुतला दहन का नेतृत्व राजीव रंजन एवं कुंदन सिंह ने किया। प्रदेश कार्य समिति सदस्य रविभूषण ने कहा कि चमकी बुखार बच्चों के लिए जानलेवा बनी हुई है। सैकड़ों बच्चों की मौत हो चुकी है। सरकार मृत बच्चों के परिवार को मुआवजा दे और स्वास्थ्य सेवा में व्यापक सुधार करे। अन्यथा विद्यार्थी परिषद आंदोलन करेगा।

यदि व्यवस्था में सुधार करने में सरकार अक्षम है तो त्यागपत्र दे। सरकार को सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। मौके पर राजीव, हेमन्त, सौरभ, आलोक, प्रीतम आदि मौजूद थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी