Road accident : सड़क पार कर रहे बाइक सवार सीएसपी संचालक को बस ने रौंदा, टोटो में भी मारी टक्कर

मृतक की पहचान मो. नौशाद के रुप में हुई है। वह कोढ़ा थाना क्षेत्र के ही फुलबरिया गांव का रहने वाला था। वह सीएसपी संचालक था।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 08:37 PM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 08:37 PM (IST)
Road accident : सड़क पार कर रहे बाइक सवार सीएसपी संचालक को बस ने रौंदा, टोटो में भी मारी टक्कर
Road accident : सड़क पार कर रहे बाइक सवार सीएसपी संचालक को बस ने रौंदा, टोटो में भी मारी टक्कर

कटिहार, जेएनएन। एनएच 31 पर कोढ़ा थाना क्षेत्र के फुलवरिया चौक पर बस, बाइक व टोटो की टक्कर में जहां बाइक सवार की मौत हो गई, वहीं एक किशोरी समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी जख्मी का उपचार पूर्णिया के निजी क्लीनिक में चल रहा है। मृतक की पहचान मो. नौशाद के रुप में हुई है। वह कोढ़ा थाना क्षेत्र के ही फुलबरिया गांव का रहने वाला था। वह सीएसपी संचालक था। जख्मी में फुलवरिया के ही 28 वर्षीय मिथुन कुमार, 14 वर्षीय भावना कुमारी व अमर कुमार पासवान के साथ-साथ बरारी थाना क्षेत्र के छोटी भैसदीरा निवासी नीरज कुमार शामिल हैं।

बाइक से सड़क पार कर रहा था नौशाद

जानकारी के अनुसार सीएसपी संचालक मु नौशाद फुलवरिया चौक पर बाइक से सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान पूर्णिया की ओर आ रही भागलपुर जाने वाली राज्य परिवहन पथ की तेज रफ्तार बस बाइक में टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों के मुताबिक बस चालक ने बाइक को बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन जब तक बस रुकती बाइक सवार बस के नीचे आ चुका था। इधर दूसरी तरफ से आ रही टोटो के चालक ने भी बस को इधर-उधर साइड लेते देख नियंत्रण खो दिया और टोटो भी आकर बस में टकरा गया। इससे टोटो ने भी पलट गया। जख्मी चारो लोग टोटो पर ही सवार थे। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई। तब तक सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों व पुलिस द्वारा मरणासन्न सीएसपी संचालक सहित सभी जख्मी को कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद मोहम्मद नौशाद, मिथुन कुमार, तथा भावना कुमारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद

पूर्णिया रेफर कर दिया। पूर्णिया पहुंचने पर चिकित्सक ने मो. नौशाद को मृत घोषित कर दिया। बाद में शेष दोनों जख्मी को भी पूर्णिया रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त तीनों वाहन को जब्त कर लिया है। इधर मो. नौशाद की मौत की खबर पहुंचते ही उसके घर कोहराम मच गया है।

chat bot
आपका साथी