कई स्थानों पर गिरा बिजली का तार, स्कूली बच्चे रहे परेशान

By Edited By: Publish:Wed, 27 Jun 2012 12:38 AM (IST) Updated:Wed, 27 Jun 2012 12:38 AM (IST)
कई स्थानों पर गिरा बिजली का तार, स्कूली बच्चे रहे परेशान

नगर संवाददाता, भागलपुर : शहर में कई जगहों पर जर्जर बिजली का तार टूटकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके कारण बिजली आपूर्ति के अभाव में लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं अनहोनी की आशंका पर स्कूली बच्चों को घर जाने के लिए इंतजार करना पड़ा।

नयाटोला भीखनपुर गुमटी नंबर एक के पास, माउंट असीसि सीनियर सेक्शन स्कूल वाली गली, कचहरी चौक के पास तथा आनंदबाग कॉलोनी समेत शहर के कई मोहल्लों में बिजली का तार टूटकर जमीन पर गिर पड़ा। माउंट असीसि स्कूल गली में ग्यारह हजार का तार गिरने से करंट की चपेट में आने की आशंका पर छुट्टी के बाद प्राचार्य ने बच्चों को स्कूल में रोक लिया। मरम्मत के बाद स्कूल से बच्चों को छोड़ा गया। इस दौरान बच्चों को भूखे-प्यासे स्कूल में समय बिताने के लिए मजबूर होना पड़ा। नयाटोला भीखनपुर गुमटी नंबर एक के पास सोमवार देर रात ही बिजली तार टूटकर जमीन पर गिर पड़ा था। इस संबंध में मोहल्ले के लोगों ने बिजली विभाग को सूचना भी दी, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने लापरवाही की हद कर दी। बार-बार सूचना के बावजूद शाम चार बजे तक अधिकारियों द्वारा अनदेखी की गई। इस संबंध में एसडीओ के मोबाइल (9470376225) पर संपर्क करने पर बार-बार काट दिया गया। एसई के मोबाइल (9431213239) पर संपर्क करने पर स्वीच ऑफ बताया गया। वहीं महाप्रबंधक के मोबाइल (9431295726) पर संपर्क करने पर किसी पदाधिकारी को सूचित करने के बजाय सीधे संपर्क करने पर उन्होंने एतराज जाहिर की, लेकिन सच्चाई का पता चलने पर मोबाइल (9431422488) पर संपर्क कर उन्होंने बताया कि तार का मरम्मत किया जा रहा है। शाम छह बजे तक बिजली की आपूर्ति नहीं की गई थी। बिजली आपूर्ति के अभाव में नयाटोला मुंदीचक व भीखनपुर के लोगों को पानी संकट से जूझना पड़ा। रात जाग कर बिताना पड़ा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी