कामेश्वर पांडेय हत्याकांड में नहीं हो सकी सुनवाई

बिहार बार काउंसिल के को-चेयरमेन रहे कामेश्वर पांडेय और उनकी नौकरानी रेणु झा हत्याकांड की सुनवाई बुधवार को नहीं हो सकी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 10:18 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2020 10:18 PM (IST)
कामेश्वर पांडेय हत्याकांड में नहीं हो सकी सुनवाई
कामेश्वर पांडेय हत्याकांड में नहीं हो सकी सुनवाई

भागलपुर। बिहार बार काउंसिल के को-चेयरमेन रहे कामेश्वर पांडेय और उनकी नौकरानी रेणु झा हत्याकांड की सुनवाई बुधवार को नहीं हो सकी। न्यायालय में सुनवाई का समय पूर्व से तय था लेकिन शारीरिक उपस्थिति वाला सत्र इस न्यायालय का नहीं होने से सुनवाई नहीं हो सकी। चतुर्थ एडीजे दिनेश चंद्र शर्मा की सीटिंग आज वर्चुअल सत्र में था। न्यायालय ने सुनवाई के लिए सात जुलाई की तिथि तय कर दी है। मालूम हो कि पांच मार्च 2020 को वरीय अधिवक्ता और उनकी नौकरानी की हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में गोपाल भारती समेत तीन बदमाश जेल में हैं। एक आरोपित गब्बर पासवान गिरफ्त से बाहर है।

chat bot
आपका साथी