भागलपुर-साहिबगंज रेलखंड पर रविवार को मेगा ब्लॉक

भागलपुर। रेलवे प्रबंधन ने दोहरीकरण समेत अन्य विकास कार्यो के मद्देनजर कहलगांव और विक्रमशिला के बीच स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jun 2017 01:54 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 01:54 AM (IST)
भागलपुर-साहिबगंज रेलखंड पर रविवार को मेगा ब्लॉक
भागलपुर-साहिबगंज रेलखंड पर रविवार को मेगा ब्लॉक

भागलपुर। रेलवे प्रबंधन ने दोहरीकरण समेत अन्य विकास कार्यो के मद्देनजर कहलगांव और विक्रमशिला के बीच स्थित रेल ओवरब्रिज (ब्रिज संख्या-113) को रविवार ध्वस्त करने का निर्णय लिया है। इसके कारण कहलगांव और विक्रमशिला स्टेशनों के बीच सुबह 11:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक (पांच घंटे) तक मेगा ब्लॉक लिया गया है। स्टेशन अधीक्षक ओंकार प्रसाद व मुख्य यार्ड मास्टर डीसी झा ने संयुक्त रूप से बताया कि इसके कारण भागलपुर-साहिबगंज रेलखंड में चलने वाली पांच पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन के समय में बदलाव किया गया है। सभी ट्रेनों का परिचालन तीन बजे के बाद होगा।

-------------------

इन ट्रेनों के परिचालन समय में हुआ है परिवर्तन

-53408 डाउन जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर अपने निर्धारित समय दोपहर 1:05 बजे के स्थान पर दोपहर 3:00 बजे खुलेगी।

-53058 डाउन भागलपुर-अजिमगंज पैसेंजर अपने निर्धारित समय दिन के 11:40 बजे के स्थान पर भागलपुर स्टेशन से शाम 4:00 बजे खुलेगी।

-53416 डाउन साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर अपने निर्धारित समय दोपहर 3:05 बजे के स्थान पर साहिबगंज स्टेशन से शाम 4:00 बजे खुलेगी।

-53022 डाउन साहिबगंज-अजिमगंज पैसेंजर अपने निर्धारित समय दोपहर 2:45 के स्थान पर साहिबगंज स्टेशन से शाम 6:00 बजे खुलेगी।

-53415 अप साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर अपने निर्धारित समय दोपहर 3:25 बजे की जगह साहिबगंज स्टेशन से शाम 4:00 बजे खुलेगी।

chat bot
आपका साथी