चार माह बीत गए पर नहीं बन पाया गोपालपुर रेल ओवर ब्रिज

भागलपुर । चार माह बीत गए पर अब तक गोपालपुर रेल ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। जबकि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Mar 2017 01:59 AM (IST) Updated:Sat, 25 Mar 2017 01:59 AM (IST)
चार माह बीत गए पर नहीं बन पाया गोपालपुर रेल ओवर ब्रिज
चार माह बीत गए पर नहीं बन पाया गोपालपुर रेल ओवर ब्रिज

भागलपुर । चार माह बीत गए पर अब तक गोपालपुर रेल ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। जबकि रेलवे के अधिकारियों ने अप्रैल तक पुल निर्माण कार्य पूरा कर आवागमन शुरू करने का दावा किया था।

पुल नहीं बनने से दर्जनों गावों के लोगों को हर दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर आने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

इधर, निर्माण एजेंसी हरदेव कंस्ट्रक्शन के अधिकारियों ने बताया कि पुल के दोनों ओर की पिलरों (फाउंडेशन) का काम पूरा हो चुका है। स्टील गार्डर लगने के बाद सड़क निर्माण किया जाएगा। रेलवे शिवनारायणपुर में स्टील गार्डर बनवा रहा है। जून से पहले गार्डर बनने की उम्मीद कम है। ऐसी स्थिति में जुलाई से पहले पुल निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना कम है। उन्होंने बताया कि दोनों फाउंडेशन की चौड़ाई 16 मीटर व लंबाई आठ मीटर है। पुल पर फुटपाथ भी बनेगा।

इधर, पुल के अभाव में जिच्छो, सरधो, लोदीपुर, जमशी, गोराडीह समेत दर्जनों इलाकों के तकरीबन एक लाख की आबादी को आवागमन में परेशानी हो रही है। लोग जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार कर आने-जाने को मजबूर हैं।

रेलवे ट्रैक पार कर आने-जाने के चक्कर में दो-तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है। ट्रेन की चपेट में आने से बाइक भी क्षतिग्रस्त हो चुकी हे। कई लोग ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बचे हैं।

---------------------

कोट :-

- अप्रैल में पुल निर्माण कर आवागमन शुरू करने की योजना थी। पर तकनीकि कारणों से देर हो गई। अब मई-जून तक कार्य पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।

- जीतेंद्र कुमार, डिप्टी चीफ इंजीनियर (कंस्ट्रक्शन जमालपुर), पूर्व रेलवे

chat bot
आपका साथी