गर्मी के दस्तक देते ही लड़खड़ई बिजली, पांच घंटे आपूर्ति बाधित

भागलपुर। गर्मी के दस्तक देते ही बिजली आपूर्ति मंगलवार को लड़खड़ा गई। शहर में घंटों बिजली आपूर्ति प्रभा

By Edited By: Publish:Wed, 22 Feb 2017 02:07 AM (IST) Updated:Wed, 22 Feb 2017 02:07 AM (IST)
गर्मी के दस्तक देते ही लड़खड़ई बिजली, पांच घंटे आपूर्ति बाधित
गर्मी के दस्तक देते ही लड़खड़ई बिजली, पांच घंटे आपूर्ति बाधित

भागलपुर। गर्मी के दस्तक देते ही बिजली आपूर्ति मंगलवार को लड़खड़ा गई। शहर में घंटों बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। सिटी-पीटी फटने के कारण मुंदीचक, नयाटोला, मेहंदीचक, काटीज कंपाउंड, भीखनपुर, आरबीएसएस रोड, बरहपुरा, डिक्सन रोड, पटलबाबू रोड, घंटाघर, डॉ. राजेंद्र प्रसाद रोड, खलीफाबाग, डीएन सिंह रोड, खरमनचक, मंसूरगंज, मानिक सरकार, मसाकचक, नयाबाजार, आदमपुर, हनुमाननगर समेत सिविल सर्जन एवं टीटीसी उपकेंद्र से जुड़े सभी इलाकों की चार घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। रखरखाव कार्यो के जीरोमाइल, बहादपुर, बरारी, मायागंज, जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, बहादुरपुर, तुलसीनगर, आनंदगढ़ कॉलोनी, जबारीपुर, तिलकामांझी, सुरखीकल, खंजरपुर, कोयलाघाट समेत बरारी, मायागंज व जेल उपकेंद्र से जुड़े सभी इलाकों की बिजली आपूर्ति पांच घंटे बाधित रही। जबकि कजरैली फीडर से जुड़े इलाकों की बिजली भी तीन-चार घंटे कटी रही।

बीइडीसीपीएल के सीईओ कुलदीप कौल ने शहरी क्षेत्र में 22-23 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा करते हुए कहा कि व्यवस्था को दुरुस्त की जा रही है। तार बदले जा रहे हैं। ट्रांसफार्मर में तेल डाले जा रहे हैं। ताकि गड़बड़ी के कारण गर्मी में बिजली की समस्या खड़ी नहीं हो।

chat bot
आपका साथी