वार्ड सेवक कार्यमुक्त, आरूही को भेजा जेल

भागलपुर। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के सर्जरी विभाग में वार्ड सेवक अमित पासवान को अ

By Edited By: Publish:Sat, 03 Dec 2016 01:24 AM (IST) Updated:Sat, 03 Dec 2016 01:24 AM (IST)
वार्ड सेवक कार्यमुक्त, आरूही को भेजा जेल

भागलपुर। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के सर्जरी विभाग में वार्ड सेवक अमित पासवान को अस्पताल अधीक्षक ने कार्यमुक्त कर दिया। गुरुवार को अस्पताल में पकड़ी फर्जी चिकित्सक आरोही ने अमित पासवान का नाम लिया था। आरोही ने कहा कि अमित पासवान अपना आला मुझे देकर कहा था कि मेरा आला पकड़ो, तुम्हारी नौकरी नर्स में लगा देंगे।

अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरसी मंडल ने कहा कि सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. यू नाथ ने उक्त कर्मचारी को हटाने के लिए गुरुवार को पत्र दिया था। उक्त कर्मचारी एजेंसी द्वारा वार्ड सेवक के रुप में एक माह पहले नियुक्त किया गया था। अधीक्षक ने कहा कि एर्जेसी संचालक को अमित को कार्यमुक्त करने के लिए कहा गया है।

पूर्व में भी हटाए गए हैं कर्मचारी

दो माह में चार कर्मचारी को अस्पताल से कार्यमुक्त किया गया है। इसमें ड्रेसर से लेकर ट्राली मैन शामिल हैं। उनपर मरीजों से पैसे लेने का आरोप है।

chat bot
आपका साथी