चेक की वैधता तिथि हुई समाप्त, नहीं मिली राशि

भागलपुर। सबौर प्रखंड के खानकित्ता पंचायत अंतर्गत सुल्तानपुर भिट्ठी गांव निवासी अंजली देवी ने डीएम, ड

By Edited By: Publish:Fri, 02 Dec 2016 03:31 AM (IST) Updated:Fri, 02 Dec 2016 03:31 AM (IST)
चेक की वैधता तिथि हुई समाप्त, नहीं मिली राशि

भागलपुर। सबौर प्रखंड के खानकित्ता पंचायत अंतर्गत सुल्तानपुर भिट्ठी गांव निवासी अंजली देवी ने डीएम, डीडीसी एवं सबौर के बीडीओ को आवेदन प्रेषित कर शौचालय निर्माण की 10 हजार राशि भुगतान कराने की गुहार लगाई है।

उन्होंने अधिकारियों को प्रेषित आवेदन में कहा है कि पंचायत के पूर्व मुखिया प्रकाश यादव उक्त राशि का चेक खुद के हस्ताक्षर से ले लिया था। इसकी पुष्टि निर्माण योजना के समन्वयक विनोद ने भी पुष्टि की है। समन्वयक ने बताया कि चेक पहली मार्च 2016 को ही चेक संख्या-240599 बन कर तैयार हो गया था। पर अभी तक न तो मुझे व चेक प्राप्त हुआ है और न खाते में जमा कराई गई है। अब तो चेक की वैधता तिथि भी समाप्त हो गई है। पीड़िता ने मामले की जांच करा राशि भुगतान कराने की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी