दिवाली व काली पूजा में पूरे जिले में सुरक्षा कड़ी

भागलपुर । दिवाली और काली पूजा में पूरे जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। 419 स्थानों पर दंडाधिकारियो

By Edited By: Publish:Fri, 28 Oct 2016 02:13 AM (IST) Updated:Fri, 28 Oct 2016 02:13 AM (IST)
दिवाली व काली पूजा में पूरे जिले में सुरक्षा कड़ी

भागलपुर । दिवाली और काली पूजा में पूरे जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। 419 स्थानों पर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। मां काली की प्रतिमा 29 की मध्य रात्रि स्थापित की जाएगी। विसर्जन जुलूस पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है।

डीएम व एसएसपी के संयुक्त आदेश में कहा गया है कि दोनों ही पर्वों पर विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। 29 अक्टूबर से दो नवंबर तक जिला नियंत्रण कक्ष काम करेगा।

ड्रॉप गेट व बैरिकेटिंग

डिक्शन मोड़ पुल पर पूरब में

उप निर्वाचन पदाधिकारी अवधेश कुमार व कनीय अभियंता पंकज कुमार।

उल्टा पुल के दक्षिण दिशा में जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार और कनीय अभियंता एके अंबूज।

अजंता टाकीज के पास खनिज विकास पदाधिकारी लाल बिहारी प्रसाद और कनीय अभियंता ज्योति कुमार।

उल्टा पुल सब्जी मंडी की तरफ अजाविनी के कार्यपालक पदाधिकारी बालेश्वर चौधरी और कनीय अभियंता वैद्यनाथ प्रसाद।

एम्बुलेंस के साथ चिकित्सीय दस्ता

गुड़हट्टा चौक, लोहिया पुल, स्टेशन चौक, जोगसर चौक, नाथनगर टमटम पड़ाव, नाथनगर विसर्जन घाट व मुसहरी घाट।

अफसरों की प्रतिनियुक्ति

कोतवाली थाना क्षेत्र में 13, बरारी थाना क्षेत्र में 21, तिलकामांझी थाना क्षेत्र में 12, विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में दस, आदमपुर थाना क्षेत्र में 25, तातारपुर थाना क्षेत्र में 11, मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में 23, बबरगंज थाना क्षेत्र में 14, इशाकचक थाना क्षेत्र में 14, हबीबपुर थाना क्षेत्र में आठ और नाथनगर थाना क्षेत्र में 30 स्थानों पर पुलिस और दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है।

chat bot
आपका साथी