आज से कलाकेंद्र में दिखेगी देश की अलग-अलग कला व संस्कृति

भागलपुर। शनिवार से अगले चार दिनों तक भागलपुर में देश के विभिन्न कला-संस्कृतियों की झलक देखने को मिले

By Edited By: Publish:Sat, 22 Oct 2016 03:00 AM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2016 03:00 AM (IST)
आज से कलाकेंद्र में दिखेगी देश की अलग-अलग कला व संस्कृति

भागलपुर। शनिवार से अगले चार दिनों तक भागलपुर में देश के विभिन्न कला-संस्कृतियों की झलक देखने को मिलेगी। कलाकेंद्र में पांचवें रंग महोत्सव का आगाज मंजूषा कला प्रदर्शनी के साथ होगा जो पहले दिन दस प्रकार के नृत्य व नाटकों के मंचन के साथ मुकाम को पहुंचेगा।

रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच की ओर से इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। 22 से 25 तक चलने वाले इस आयोजन में करीब चार सौ कलाकारों के शामिल होंगे। बाहर के राज्यों व जिलों से आने वाले कलाकारों के ठहरने के लिए स्टेशन चौक स्थित जैन धर्मशाला को रंगग्राम में परिवर्तित कर दिया गया है। इसका उद्घाटन शुक्रवार को आयोजन समिति के अध्यक्ष रामशरण ने किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि रंग महोत्सव के माध्यम से समाज एवं देश में व्याप्त कुरीतियां एवं अप संस्कृति को दूर करने का संदेश दिया जाना है। यह आयोजन देश के कला संस्कृति के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुकी है। रंग ग्राम में ठहरने वाली पहली टीम इम्फाल मणिपुर की द पोल स्टार थिएटर की है। इस मौके पर दीपक, कपिलदेव रंग, देवाशीष बनर्जी, प्रकाश चंद्र गुप्ता, मनोज पंडित, धीरज शर्मा, जगतराम साह कर्णपुरी, नारायण झा, तरुण घोष, गौतम बनर्जी, राहुल तिवारी, सुनील कुमार, अभय कुमार, संजय कुमार, त्रिभुवन मंडल, राजीव पोद्दार, रानी चौबे, शबाना दाउद, उमा घोष, सुमन सोनी, संजय आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी