बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तौल सटा कर 5.30 लाख लूटा

भागलपुर। जागरण संवाददाता, भागलपुर : शहर के व्यस्त इलाके में शुमार जयराम मारवाड़ी टोला लेन में शनिवार

By Edited By: Publish:Sun, 19 Jun 2016 02:47 AM (IST) Updated:Tue, 21 Jun 2016 09:51 PM (IST)
बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तौल सटा कर 5.30 लाख लूटा

भागलपुर। जागरण संवाददाता, भागलपुर : शहर के व्यस्त इलाके में शुमार जयराम मारवाड़ी टोला लेन में शनिवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने तेल व्यवसायी सुनील जैन के दो स्टॉफ से साढ़े पांच लाख रुपये लूट लिए। स्टाफ दिलीप मांझी और सुरेश प्रसाद इन पैसों को सिटी ब्रांच खलीफाबाग में जमा करने ले जा रहे थे। बाइक से आए बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में महज पांच मिनट के भीतर घटना को अंजाम दिया और रफूचक्कर हो गए। व्यवसायी ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने दावा किया है कि अपराधी सीसीटीवी में कैद हो चुके हैं, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

व्यवसायी सुनील जैन की होलसेल दुकान मोजाहिदपुर थाने के ठीक सामने है। दुकान के दोनों पुराने स्टॉफ पैसे लेकर बाइक से निकले थे। अग्रसेन भवन रोड पर पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों ने आवेरटेक कर उन्हें गिरा दिया। बदमाश हेलमेट पहन रखे थे। उनमें से एक ने जैसे ही पिस्टल निकाला, स्टाफ दिलीप जान बचाकर गली की ओर भाग। सुरेश बुजुर्ग होने की वजह से वहीं खड़ा रह गया। बदमाशों को भ्रमित करने के लिए उसने दिलीप के पास पैसे होने की बात कही। लेकिन संभवत: बदमाशों को पक्की जानकारी थी। बदमाश सुरेश को जयराम मारवाड़ी टोला गली में अंदर ले गए और उसके सिर पर पिस्टल का वट मारकर घायल कर दिया। फिर रुपये नहीं निकालने पर गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद सुरेश ने अंडरवियर की जेब से रुपये निकाल कर लुटेरों के हवाले कर दिया। उधर, बदमाशों के चंगुल से भागे दिलीप ने सुनील जैन को घटना की सूचना दी। इसके बाद कोतवाली थाने पहुंचकर सुनील प्राथमिकी दर्ज कराई। कोतवाली इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह बताया कि दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया गया है। वहीं, शहर के व्वसाइयों ने घटना की तीखी निंदा की है।

मोजाहिदपुर से ही पीछा कर रहे थे बदमाश

सुनील जैन के दोनों स्टाफ 20 साल से अधिक समय से उनके यहां नौकरी कर रहे थे। रोजाना रुपये लेकर बैंक भी समय बदल-बदल कर उन्हें ही बैंक भेजा जाता था। शुक्रवार को बैंक का लिंक फेल था। जबकि शनिवार को भेजी गई रकम काफी कम थी। 20-25 हजार के रोज के ट्रांजक्सन वाले तेल व्यवसाय में रोज रकम की आवाजाही बैंक से कराया जाना तेल व्यवसायी की मजबूरी थी। लेकिन सुनील जैन इतनी होशियारी करते थे कि रकम भेजने का समय हमेशा बदल देते थे। बावजूद इसके बदमाशों ने दुकान की दिनचर्या समझ रखी थी। किसी न किसी स्थानीय व्यावसायिक प्रतिद्वंद्वी या मोजाहिदपुर थाने की चक्कर लगाने वाले आपराधिक अतीत वाले मुखबिर ने पक्की सेटिंग कर रखी होगी। तभी तो थाने से कुछ दूरी पर मौजूद उल्टा पुल से नीचे सटे अग्रसेन भवन वाली गली में प्रवेश करते ही बदमाशों ने बाइक को ओवर टेक कर लिया। रकम लूटने में 5 मिनट से अधिक का समय लगाया। पूरे निश्चिंत भाव से लूट को अंजाम देने के बाद बाइक से बदमाश भाग निकले।

सीसीटीवी में कैद हुए बाइक सवार लुटेरे, पुलिस कर रही तहकीकात

घटनास्थल से कुछ फर्लाग दूरी स्थित पुनीत मुरारका के मकान वाली गली में लगे सीसीटीवी कैमरे की जद में बाइक सवार लुटेरे आ गए हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज का मुआयना कर अपराधियों की तलाश में दबिश दे रही है।

घटना की व्यापारियों व नेताओं ने तीखी निंदा की

कोतवाली थाना क्षेत्र के चुनिहारी टोला लेन निवासी खाद्य तेल व्यवसायी सुनील जैन के स्टाफ से 5.30 लाख की लूट की तीखी निंदा व्यवसायियों ने की है। चैंबर आफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष शैलेंद्र सर्राफ, उपाध्यक्ष जगदीश चंद्र मिश्र पप्पू, सचिव संजीव शर्मा लालू, शरद सलारपुरिया, हृदेश राय, मृणाल शेखर, अशोक जीवराजिका, प्रकाश डोकानियां आदि ने घटना में शामिल बदमाशों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है। व्यवसायी और वरीय कांग्रेस नेता डॉ. शंभू दयाल खेतान ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि व्यस्त समय में ऐसी वारदात पुलिस सक्रियता की कलई खोलता है। डॉ. खेतान ने कहा कि वाहन चेकिंग अभियान के बावजूद बदमाशों का हथियार बंद होकर घूम लेना शुभ संकेत नहीं है। हर चौराहे पर वाहन चेकिंग नियमित कराने की उन्होंने मांग की है ताकि व्यवसायियों में भय समाप्त हो सके। शहर के महापौर दीपक भुवानियां ने भी लूट की घटना की निंदा करते हुए व्यापारियों को बैंक तक बड़ी राशि पहुंचाने के लिए सुरक्षा देने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी