सफाई कर्मी अब आंदोलन का लेंगे सहारा

भागलपुर । शहर में सफाई व्यवस्था लगे ट्रैक्टर कुली ने हड़ताल पर जाने के संकेत दिए है। इनके हड़ताल के का

By Edited By: Publish:Thu, 19 May 2016 02:50 AM (IST) Updated:Thu, 19 May 2016 02:50 AM (IST)
सफाई कर्मी अब आंदोलन का लेंगे सहारा

भागलपुर । शहर में सफाई व्यवस्था लगे ट्रैक्टर कुली ने हड़ताल पर जाने के संकेत दिए है। इनके हड़ताल के कारण वार्ड एक-18 तक कूड़ा का उठाव बाधित हो जाएगा। कुली का आरोप है कि मानदेय भुगतान को लेकर पंच फाउंडेशन के संचालक मनमानी कर रहे हैं। मानदेय नहीं मिलने से उनके जीविका पर प्रभाव पड़ा है। गरीबी और तंगहाली के बीच कूड़ा उठाव के लिए कार्य करने कुली ने नगर निगम प्रशासन से आग्रह किया है। बुधवार को भैरवा तालाब परिसर में पंच फाउंडेशन गोदाम में नगर निगम के दैनिक ट्रैक्टर कुली चालक ने आपातकालीन बैठक की। जिसमें सभी ट्रैक्टर कुली ने बकाया भुगतान के संबंध में विचार विमर्श किया। टै्रक्टर कुली ने एकजुटता दिखाते हुए आंदोलन का सहारा लेने का एलान किया। कुली ने कहा कि भुगतान नहीं होने की वजह से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गई। मानदेय भुगतान के लिए निजी कंपनी द्वारा ठोस निर्णय नहीं लिया जा रहा है। बैठक में निर्णय लिया गया कि कंपनी ने शीघ्र भुगतान नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा। बैठक में दैनिक सफाई कर्मी के अध्यक्ष लड्डू हरि, विजय हरि, शनि हरि, सुखचंद हरि, संतोष हरि, अरविंद हरि, विनोद हरि, श्री निवास हरि व कृष्णा हरि आदि मौजूद।

chat bot
आपका साथी