पॉलिटेक्निक कर्मियों की अब नहीं चलेगी लेट लतीफी

भागलपुर । राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की अब लेट लतीफी

By Edited By: Publish:Thu, 04 Feb 2016 01:47 AM (IST) Updated:Thu, 04 Feb 2016 01:47 AM (IST)
पॉलिटेक्निक कर्मियों की अब नहीं चलेगी लेट लतीफी

भागलपुर । राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की अब लेट लतीफी नहीं चलेगी। प्राचार्य प्रो. जेएल राय ने कर्मियों पर शिकंजा कसने के लिए बुधवार से बायोमैट्रिक मशीन से उपस्थिति लेनी शुरु कर दी है। कर्मियों को सेवा में आने एवं पुन वापस जाने के वक्त अपनी उपस्थिति बायोमैट्रिक मशीन के माध्यम से दर्ज करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि कार्य संस्कृति में सुधार के लिए यह कदम उठाया गया है। कर्मियों के आदम में सुधार नहीं आया तो उनके वेतन पर भी रोक लगाया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी