इंजीनियरिंग छात्र-छात्राओं ने निकाला कैंडल मार्च

भागलपुर । मुंबई हमले की सातवीं बरसी पर गुरुवार को भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने आतं

By Edited By: Publish:Fri, 27 Nov 2015 02:51 AM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2015 02:51 AM (IST)
इंजीनियरिंग छात्र-छात्राओं ने निकाला कैंडल मार्च

भागलपुर । मुंबई हमले की सातवीं बरसी पर गुरुवार को भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने आतंकियों से लोहा लेने के क्रम में शहीद हुए देश के क्रांतिकारी सपूतों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला। इस श्रद्धांजलि मार्च में छात्र-छात्राओं के साथ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. निर्मल कुमार, डॉ. एमके झा, प्रो. एमके मंडल, प्रो. सीपी सिंह सहित अन्य शिक्षक भी शामिल हुए। शिक्षक एवं छात्रों ने कॉलेज के मुख्य भवन के सामने शहीदों की तस्वीर के समझ सिर झुका दो मिनट का मौन रखा। मौके पर प्राचार्य बोले आतंकवाद के खिलाफ पूरी दुनिया को एक होने की जरुरत है। देशवासी आज भी मुंबई आतंकी हमले की जख्म को भुला नहीं पाएं हैं। उन्होंने कहा कि देश का दिल कही जाने वाली आर्थिक राजधानी मुंबई में यह कार्रवाई 60 घंटे चला था। इस संघर्ष से पूरी दुनिया दहल गई थी। कैंडिल मार्च में शामिल छात्रों में आशुतोश, रीतुराज विवेक, रीषांशु, आकाश, ओम प्रसून, नीरज, अमल, प्रीतम, दीपक एवं शुभम सहित सभी शाखाओं के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी