घरवालों के वोट बहिष्कार के फैसले का विरोध कर निकली महिलाएं

भागलपुर । नाथनगर विधान सभा क्षेत्र के दियारा इलाके के अजमेरीपुर बैरिया व बिंदटोला गाव में लोगों ने म

By Edited By: Publish:Tue, 13 Oct 2015 02:52 AM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2015 02:52 AM (IST)
घरवालों के वोट बहिष्कार के फैसले का विरोध कर निकली महिलाएं

भागलपुर । नाथनगर विधान सभा क्षेत्र के दियारा इलाके के अजमेरीपुर बैरिया व बिंदटोला गाव में लोगों ने मूलभूत सुविधाओं के लिए मतदान बहिष्कार का निर्णय लिया था। मतदान शुरू होने के बाद घटो तक मतदान केंद्र सूने पड़े रहे। इक्का-दुक्का लोगों ने मत डालें। मतदान बहिष्कार का निर्णय घर के पुरुषों ने लिया था। मतदान का पल जैसे जैसे गुजरता रहा, महिलाओं ने पुरुषों के फैसले के खिलाफ लामबंद होना शुरू कर दिया। आखिरकार वह घरों से मतदान केंद्र की ओर निकल गईं। मतदान केंद्र तक जाने को विक्षुब्ध मतदाता नहीं रोक सके। महिलाओं ने लोकतंत्र में आस्था रखते हुए वोट की चोट पर प्रतिनिधि के चयन का मन बनाया। महिलाओं ने बहिष्कार के बजाय वोट से जबाव देने का फैसला किया और घरों से वोट डालने को निकल पड़ी। एक बजे के बाद यहा वोटिंग प्रतिशत बढ़ा।

बूथ नंबर दस पर दो बजे तक 80 फीसद वोट डाले गए। यहा कुल मतदाता 288 हैं, दो बजे तक 225 ने मत डाला। अब भी कर्ह बूथों पर बहिष्कार के चलते मतदान फीसद न के बराबर है। यहा भी महिलाएं ही घर से निकल रही हैं।

chat bot
आपका साथी