आज से घर-घर बंटेगी मतदाता पर्ची

भागलपुर । मतदान में पहचान के तौर पर स्थापित मतदाता पर्ची का वितरण शुक्रवार से होगा। पर्ची वितरण कार्

By Edited By: Publish:Fri, 02 Oct 2015 11:47 PM (IST) Updated:Fri, 02 Oct 2015 11:47 PM (IST)
आज से घर-घर बंटेगी मतदाता पर्ची

भागलपुर । मतदान में पहचान के तौर पर स्थापित मतदाता पर्ची का वितरण शुक्रवार से होगा। पर्ची वितरण कार्य का अनुश्रवण बीडीओ करेंगे। बीडीओ को कहा गया है कि वे प्रतिदिन शाम में वितरण का प्रतिवेदन देंगे। निर्देश दिया गया है कि मतदाता पर्ची का वितरण घर-घर जाकर करना है। सभी बीएलओ को पर्ची उपलब्ध करा दिया गया है। पर्ची देने के बाद ब्लू पेन से मतदाता का हस्ताक्षर लेंगे। जो हस्ताक्षर करने की स्थिति में नहीं है उनसे स्टाम्प पेड पर अंगूठे का निशान लिया जाएगा। इसके साथ ही सभी मतदाताओं को एक पर्ची दिया जाएगा जिसमें मतदान करने की अपील की जाएगी।

गुरुवार को प्रेक्षकों के साथ निर्वाची पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें सभी सेक्टर अफसर थे। नाथनगर के निर्वाची पदाधिकारी हरिशंकर प्रसाद ने कहा कि यह निर्देश दिया गया कि मतदाता पर्ची दूसरे को नहीं देना है। जो मृत या यहां नहीं रहते हैं उसका पर्ची नहीं बांटना है। उन्होंने कहा कि मतदाता पर्ची वितरण की मॉनीट¨रग मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भी कर रहे हैं। सात तक सभी मतदाताओं के बीच पर्ची का वितरण कर देना है।

chat bot
आपका साथी