अनाथालय के बच्चों के कलाई पर छात्राओं ने बंाधी राखी

भागलपुर। नाथनगर के रामानंदी देवी हिन्दू अनाथालय में शनिवार को स्कूली छात्राओं ने अनाथ बच्चों के कलाई

By Edited By: Publish:Sun, 30 Aug 2015 03:26 AM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2015 03:26 AM (IST)
अनाथालय के बच्चों के कलाई पर छात्राओं ने बंाधी राखी

भागलपुर। नाथनगर के रामानंदी देवी हिन्दू अनाथालय में शनिवार को स्कूली छात्राओं ने अनाथ बच्चों के कलाई में रखी बांध बहन की कमी को पूरा किया। एसएस बालिका इंटर स्कूल, मोक्षदा स्कूल व स्काउट और गाइड के छात्राओं ने अनाथालय के दर्जनों भाइयों को राखी बांधकर स्नेह दिया। बहनों ने आरती व तिलक लगाकर भाइयों के दीर्घायु का कामना की। इस दौरान अनाथालय के सचिव दिनेश यादव ने रक्षा बंधन के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित की गई। इस मौके पर प्राचार्या आभा कुमार व शिक्षिका संगीता कुमारी के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद थे। इधर लोकहित जागरण संघ के अध्यक्ष निशित मिश्रा की अध्यक्षता में बालिकाओं ने नेत्रहीन छात्रों को राखी बांधा।

chat bot
आपका साथी