व्यवसायिक कोर्स से उचट रहा छात्रों का मन

भागलपुर। वोकेशनल कोर्स के नाम पर टीएमबीयू में छात्रों को छला जा रहा है। विश्वविद्यालय के द्वारा मोटी

By Edited By: Publish:Sat, 04 Jul 2015 02:08 AM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2015 02:08 AM (IST)
व्यवसायिक कोर्स से उचट रहा छात्रों का मन

भागलपुर। वोकेशनल कोर्स के नाम पर टीएमबीयू में छात्रों को छला जा रहा है। विश्वविद्यालय के द्वारा मोटी फीस लेने के बाद भी छात्रों को सुविधा के नाम पर ठगा जा रहा है। बीसीए हो या अन्य कोर्स हर जगह की कहानी एक जैसी है। यही कारण है कि शुक्रवार को एसएम कॉलेज में ऑफिस मैनेजमेंट के नामांकन के लिए आयोजित जांच परीक्षा में सीट भर भी छात्राओं ने परीक्षा नहीं दी। इस कॉलेज में ऑफिस मैनेजमेंट में कुल 50 सीट है। लेकिन जांच परीक्षा में महज 35 छात्राओं ने भाग लिया। सभी छात्राओं का नामांकन होना तय है। इस कॉलेज में बीसीए का क्रेज आज भी कायम है। यहां की बीसीए की पढ़ाई संविदा पर लंबे समय से तैनात एक शिक्षक चंदन कुमार के भरोसे है। पूरे कॉलेज की आइटी की जिम्मेवारी भी उन्हीं के जिम्मे है। बीसीए में नामांकन के लिए भी शुक्रवार को जांच परीक्षा हुई। कुल 80 सीट के लिए 112 छात्राओं ने परीक्षा दी। एसएम कॉलेज में वोकेशनल कोर्स के प्रति व्यवस्था पूरी तरह उदास है। इसी कॉलेज में बीएड की पढ़ाई भी होती है। लेकिन कॉलेज के बीएड के शिक्षकों को लंबे समय से वेतन नहीं मिल रहा है। बीबीए के शिक्षकों का वेतन भी काफी कम है। टीएमबीयू में वोकेशनल कोर्स के नाम पर करीब आधा दर्जन कोर्स का संचालन किया जाता है।

इन कोर्सो का होता है संचालन

बीबीए, बीसीए, ऑफिस मैनेजमेंट, बॉयोटेक्नोलॉजी, बीएससी आइटी

chat bot
आपका साथी