एक सप्ताह में टीएमबीयू के सभी विभागों की बदलेगी सूरत

भागलपुर। विश्वविद्यालय में एक सप्ताह तक सफाई का भूत फिर दिखेगा। यूजीसी ने एक सप्ताह तक विश्वविद्यालय

By Edited By: Publish:Sun, 21 Jun 2015 02:50 AM (IST) Updated:Sun, 21 Jun 2015 02:50 AM (IST)
एक सप्ताह में टीएमबीयू के सभी विभागों की बदलेगी सूरत

भागलपुर। विश्वविद्यालय में एक सप्ताह तक सफाई का भूत फिर दिखेगा। यूजीसी ने एक सप्ताह तक विश्वविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश दिया है। विश्वविद्यालय के सभी विभागों को साफ सुथरा किया जाएगा। सभी फाइलों का बेहतर तरीके से रखरखाव होगा। जरूरत पड़ने पर अलमारी की खरीद होगी। पुरानी फाइलों को लाल कपड़े में बांध कर दीमक को मारने वाली दवा के साथ उसे रखा जाएगा। लोहे एवं काठ की पुरानी टूटी फूटी कुर्सी एवं अन्य सामानों को बेच दिया जाएगा। कुलपति प्रो. रमाशंकर दुबे ने सफाई अभियान की सफलता के लिए शनिवार को अपने कक्ष में लंबी बैठक की। बैठक में प्रतिकुलपति प्रो. एकेराय, कुलसचिव प्रो. गुलाम मुस्तफा, प्रॉक्टर प्रो. विलक्षण रविदास, परीक्षा नियंत्रक प्रो. अरुण कुमार सिंह, सीसीडीसी प्रो. एकेमिश्रा, सेक्शन अफसर अभिमन्यू शाही, अनिरुद्ध दास आदि ने भाग लिया। कुलपति प्रो. रमाशंकर दुबे ने बताया कि 22 से 28 जून तक स्वच्छता सप्ताह का आयोजन किया गया है। पुरानी फाइलों की जांच परख कर इसे सजाकर रखने को कहा गया है। सभी विभागों से उनकी जरूरत के हिसाब से अलमीरा एवं अन्य सामानों को प्रस्ताव देने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी