मेडिकल छात्राओं की चोरी गए मोबाइल का पता नहीं, विरोध

भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र स्थित ग‌र्ल्स मेडिकल हास्टल में 20 मई की रात हुई तीन छात्राओं के

By Edited By: Publish:Fri, 29 May 2015 02:05 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2015 02:05 AM (IST)
मेडिकल छात्राओं की चोरी गए मोबाइल का पता नहीं, विरोध

भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र स्थित ग‌र्ल्स मेडिकल हास्टल में 20 मई की रात हुई तीन छात्राओं के चोरी गए मोबाइल का अबतक सुराग नहीं मिलने पर छात्राओं का गुस्सा गुरुवार को भड़क गया। छात्राएं गुरुवार की सुबह हास्टल से कुछ दूरी पर मौजूद जिलाधिकारी आवास पर उनसे मिलने जा पहुंची। जिलाधिकारी आवास के प्रवेश द्वार पर छात्राओं के समर्थन में कई मेडिकल छात्र भी पहुंच गए। इस बीच बरारी पुलिस वहां पहुंच गई और आक्रोशित मेडिकल छात्राओं को किसी तरह समझा-बुझा कर शांत कराया। छात्राएं वापस लौट आई। जिलाधिकारी से नहीं मिल पाई। तिलकामांझी थानाध्यक्ष नीरज सिंह का कहना है कि तफ्तीश जारी है, जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे। मालूम हो कि 20 मई की रात चोर मेडिकल छात्राओं के कमरे में बाथरूम के वेंटिलेटर के सहारे प्रवेश कर कमरे में रखा तीन छात्राओं का मोबाइल चुरा लिया था। छात्राओं को सुबह मोबाइल चोरी होने की जानकारी तब लगी जब वे बिस्तर छोड़ अपनी मोबाइल टेबल पर नहीं पाई। पहले छात्राओं ने आपस में मिलकर हास्टल में ही मोबाइल को तलाश किया फिर आनन-फानन में हास्टल सुप¨रटेंडेंट समेत अन्य सक्षम पदाधिकारियों को घटना की सूचना दे मामले में प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी। तिलकामांझी पुलिस घटना की बाबत संचार संसाधनों की निगरानी के जरिए चोरी गए मोबाइल बरामद करने का प्रयास कर रही है। इस संबंध में इलाके के दो दागी से पुलिस पूछताछ भी की है।

इन मेडिकल छात्राओं की चोरी हुई मोबाइल

रेशमा अंजुम, चंचल कुमारी, शिल्पी कुमारी।

chat bot
आपका साथी