कोर कमेटी की बैठक में बनी रणनीति

जागरण संवाददाता, भागलपुर : महादेव सिंह महाविद्यालय कोर कमेटी की बैठक डॉ. प्रभाकर सिंह की अध्यक्षता म

By Edited By: Publish:Sun, 19 Apr 2015 02:07 AM (IST) Updated:Sun, 19 Apr 2015 02:07 AM (IST)
कोर कमेटी की बैठक में बनी रणनीति

जागरण संवाददाता, भागलपुर : महादेव सिंह महाविद्यालय कोर कमेटी की बैठक डॉ. प्रभाकर सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई। बैठक में कमेटी के सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि बिहार राज्य वित्त रहित संभूवत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर संघर्ष मोर्चा द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन को समर्थन देते हुए महाविद्यालय में अनिश्चित काल के लिए पठन-पाठन का वहिष्कार किया जाए। साथ ही कमेटी ने बिहार सरकार से यह अपील किया कि वित्त रहित कालेजों में कार्यरत कर्मचारियों को वेतनमान दे अन्यथा महाविद्यालय के कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के साथ पटना में आमरण अनशन करने को बाध्य हो जाएंगे। इस अवसर पर डॉ. गणेश प्रसाद, डॉ. विजय कुमार, डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. कलानंद सिंह, डॉ. अजीत शर्मा, डॉ. कासिम, डॉ. रामानाथ झा, डॉ. चंद्रिका प्रसाद, डॉ. विनोद कुमार पांडेय, डॉ. एसएन शर्मा, डॉ. आनंद मिश्र, डॉ. राजेश राय, प्रो. सुरेश प्रसाद यादव के अलावा अन्य कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी