राज्यस्तरीय शक्षणिक सत्र में तीन कोर्स पर चर्चा

जासं, भागलपुर : टीचर ट्रेनिंग सेंटर में गुरुवार को राज्यस्तरीय शैक्षणिक सत्र का आयोजन किया गया

By Edited By: Publish:Fri, 27 Mar 2015 01:58 AM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2015 01:58 AM (IST)
राज्यस्तरीय शक्षणिक सत्र में तीन कोर्स पर चर्चा

जासं, भागलपुर :

टीचर ट्रेनिंग सेंटर में गुरुवार को राज्यस्तरीय शैक्षणिक सत्र का आयोजन किया गया। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. अवध किशोर राय ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। शैक्षणिक सत्र में बिहार व राज्य के बाहर से आए शिक्षाविदें ने तीन कोर्स पर विस्तार से चर्चा की।

शिक्षाविद् पल्लव प्रेम, सूर्य कुमार झा, दीपा रानी साहू, नीरज गुरु, आशुतोष सहित बाहर से आए एनसीईआरटी दिल्ली के पूजा अक्षय, डॉ. के. विजीएन, डॉ. मनप्रीत कौर, मिस्टर सिद्धार्त दत्ता भविष्यत संस्थान छत्तीसगढ़ ने बारी-बारी से तीनों विषयों पर अपने वक्तव्य दिए। ये विषय थे यूज ऑफ आइसीटी इन क्वालिटी इन इनहैंसमेंट, इनोवेटिव क्लास व समावेशी शिक्षा। कार्यक्रम में सभी बीएड कॉलेज के प्राचार्य और प्रशिक्षु सहित कुल तीन सौ लोग शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूआत में पूर्व में विभिन्न तरह के आयोजनों में बेहतर योगदान देने वाले 35 लोगों को पुरस्कृत भी किया गया। प्राचार्य ने बताया कि शुक्रवार को जिला शिक्षा संस्थान (डायट) में साढ़े दस बजे प्रारंभिक शिक्षा पर शैक्षणिक सत्र का आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी