बीएसी सबौर 10 गोल्ड के साथ प्रतियोगिता में सबसे आगे

जागरण संवाददाता, भागलपुर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय में शुक्रवार को शुरु हुए तीन दिवसीय अंतर महाविद्

By Edited By: Publish:Sat, 14 Feb 2015 11:30 PM (IST) Updated:Sat, 14 Feb 2015 11:30 PM (IST)
बीएसी सबौर 10 गोल्ड के साथ प्रतियोगिता में सबसे आगे

जागरण संवाददाता, भागलपुर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय में शुक्रवार को शुरु हुए तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में दूसरे दिन शनिवार को भी विभिन्न स्पद्र्धाओं में सबौर कृषि कॉलेज के बालक-बालिका वर्ग ने चार गोल्ड मेडल अपने झोली में डाला। अब तक कुल 10 गोल्ड के साथ बिहार कृषि कॉलेज की टीम प्रतियोगिता में सबसे आगे चल रही है। बता दे कि बीएसी की टीम इस प्रतियोगिता की लगातार चार वार चैम्पियन रह चुकी है। बहरहाल अपने रिकार्ड को कायम रखने की दिशा में कॉलेज की पूरी टीम अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में लगी है।

दूसरे दिन 200 मीटर की दौड़ में बालिका वर्ग से बीवीसी पटना की प्रियंका द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर प्रज्ञा भारती एवं नसीमा नाज संयुक्त रुप से विजयी रही। जबकि बालक वर्ग में बीपीएसएसी पूर्णिया के चंद्रदेव मुर्मू प्रथम तथा द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर पटना के अनिल कुमार साह एवं सबौर के आशीष चौरसिया को मिला।

अन्य प्रतियोगिता का यूं रहा परिणाम

-----------------------

बालिका वर्ग- 400 मीटर दौड़

प्रथम - मनीषा - बीएसी सबौर

द्वितीय- प्रियंका राय- बीवीसी पटना

तृतीय - अनुरुपा कुमारी- सीओएच नुरसराय

-------------------

बालक वर्ग - 400 मीटर दौड़

प्रथम - अनिल कुमार साह-एसजीआइटीटी, पटना

द्वितीय - राजू कुमार - बीपीएसएसी- पूर्णिया

तृतीय - अनिकेत कुमार- सीओएच नुरसराय

---------------------

बालक वर्ग - 1500 मीटर दौड़

प्रथम - अनिल कुमार साह-एसजीआइडीटी- पटना

द्वितीय - राजू कुमार - बीपीएसएसी - पूर्णिया

तृतीय - उदय कुमार - एमबीएसी- अगवानपुर

--------------------

बालिका वर्ग - उंची कूद

प्रथम - अनवेशा डे -बीपीएसएसी- पूर्णिया

द्वितीय - प्रज्ञा भारती - बीएसी- सबौर

तृतीय - लवली - बीपीएसएसी- पूर्णिया

----------------------

बालक वर्ग - उंची कूद

प्रथम - आनंद कुमार-एमबीएसी- अगवानपुर

द्वितीय - राकेश - बीपीएसएसी-पूर्णिया

तृतीय - बसंत नंदन- बीएसी- सबौर

------------------------

इधर जेबलीन थ्रो बालिका वर्ग में एमबीएसी अगवानपुर की सुधा कुमारी, बालक वर्ग में एसजीआइडीटी पटना के विमलेश कुमार सिन्हा ने गोल्ड मेडल हासिल किया। जबकि डिस्कस थ्रो बालक-बालिका वर्ग में बीएसी सबौर से क्रमश कौशल किशोर एवं सृष्टि मोसेस अव्वल रही।

प्रतियोगिता का संचालन नील कमल राय कर रहे हैं। जबकि इसकी सफलता में डॉ. वाईके सिंह के अलावा विनोद कुमार, मु. नसीम, अमित एवं तरुण की भूमिका प्रशंसनीय है। वहीं पूरे खेल गतिविधियों पर निदेशक छात्र कल्याण डॉ. अशोक कुमार व्यक्तिगत रुप से निगरानी कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी