29 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा 18 से

जागरण संवाददाता, भागलपुर : भागलपुर सदर क्षेत्र में 29 केद्रों पर इंटर की परीक्षा 18 फरवरी से तीन मार

By Edited By: Publish:Sat, 14 Feb 2015 11:15 PM (IST) Updated:Sat, 14 Feb 2015 11:15 PM (IST)
29 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा 18 से

जागरण संवाददाता, भागलपुर : भागलपुर सदर क्षेत्र में 29 केद्रों पर इंटर की परीक्षा 18 फरवरी से तीन मार्च तक होगी। शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए शनिवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में केंद्राधीक्षकों और स्टैटिक व जोनल दंडाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में कहा गया कि परीक्षा में मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों के उपयोग पर रोक रहेगी।

एसडीओ ने कहा कि सभी परीक्षार्थियों की गेट पर ही चेकिंग होगी। आठ गश्ती दल बनाए गए हैं। सभी 29 केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी रहेंगे। परीक्षार्थियों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। एसडीओ ने कहा कि कदाचार में पकड़ाने पर जुर्माना और जेल दोनों होगा। सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा ड्यूटी में लगे सभी कर्मियों को परिचय पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। महिला दंडाधिकारी के रूप में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को लगाया गया है। परीक्षा का प्रश्न पत्र इलाहाबाद बैंक की दो शाखाओं विवि और घंटाघर से केंद्रों को भेजा जाएगा। बैठक में एएसपी वीणा कुमारी सहित दंडाधिकारी और बैंक के कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी