दोनों सैप जवान बर्खास्त होंगे : एसआरपी

जागरण संवाददाता, भागलपुर : सैप जवान पृथ्वीराज सिंह की हत्या मामले की जांच करने गुरुवार दोपहर एसआरपी

By Edited By: Publish:Thu, 30 Oct 2014 11:05 PM (IST) Updated:Thu, 30 Oct 2014 11:05 PM (IST)
दोनों सैप जवान बर्खास्त होंगे : एसआरपी

जागरण संवाददाता, भागलपुर : सैप जवान पृथ्वीराज सिंह की हत्या मामले की जांच करने गुरुवार दोपहर एसआरपी जमालपुर उमाशंकर प्रसाद भागलपुर स्टेशन पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का मुआयना किया।

एसआरपी ने पृथ्वी सिंह के साथ ड्यूटी पर तैनात अन्य दो जवानों सैप जवानों लाली प्रसाद मंडल व राजहंस यादव तथा पूछताछ के लिए लाए गए शाहजहां व उसके भाई तवरेज से पूछताछ की। एसआरपी के अनुसार, तीनों सैप जवान की ड्यूटी पश्चिमी आउटर के पास लगाई गई थी। मगर, तीनों जवान वहां से अलग-अलग हो गए। राजहंस व लाली प्लेटफॉर्म संख्या पांच पर तथा पृथ्वी प्लेटफॉर्म संख्या छह की ओर चले गए थे। जबकि, तीनों जवानों को केबिन के पास ही ड्यूटी पर तैनात रहना था। पृथ्वी सिंह प्लेटफॉर्म संख्या छह की ओर क्यों गए थे। जबकि, वहां पानी की कोई व्यवस्था भी नहीं है। यदि पानी पीने जाना था तो प्लेटफॉर्म संख्या एक पर जा सकते थे। पानी पीने के लिए प्लेटफॉर्म संख्या छह की ओर जाने का कोई मतलब ही नहीं था। पृथ्वी पर अपराधियों ने हमला किया होगा वह चिल्लाया जरूर होगा। यदि दोनों सैप जवान आउटर के पास ड्यूटी पर तैनात होते तो चिल्लाने की आवाज सुनकर दौड़ते। ऐसी दशा में न केवल बदमाश पकड़े जाते, बल्कि पृथ्वी की जान बचाई जा सकती थी। लाली प्रसाद व राजहंस ने बताया कि पानी पीने की बात कहकर पृथ्वी सिंह प्लेटफॉर्म संख्या छह की ओर गया था। दस-पंद्रह मिनट तक वापस नहीं लौटने पर वे दोनों पृथ्वी सिंह को प्लेटफॉर्मो पर खोज रहे थे। पानी पीने आदि जो भी बातें राजहंस व लाली प्रसाद द्वारा बताई जा रही है वह मनगढ़ंत है। ड्यूटी में घोर लापरवाही बरती गई है। इस कारण राजहंस व लीला प्रसाद खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई होगी।

--------------------

दारोगा के बयान पर हत्या की प्राथमिकी

एसआरपी अनुसार घटना की दरोगा विंदेश्वरी सिंह के बयान पर जीआरपी थाने में हत्या की अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के लिए लाए गए शाहजहां ने जिन तीन-चार लोगों का नाम बताया था उनमें भिंडिया नामक बदमाश को पकड़कर लाया गया था। पर, जिस समय सैप जवान पृथ्वी सिंह की हत्या हुई थी उससे एक-डेढ़ घंटे पूर्व ही स्टेशन पर घूमते हुए भिंडिया को पुलिस ने पकड़ लिया था, वह जीआरपी थाने में था। इसलिए पूछताछ के बाद भिंडिया को हिदायत देकर छोड़ दिया गया। शाहजहां की भूमिका के संदर्भ में एसआरपी ने कहा कि उसने जवान पृथ्वी सिंह को पानी पिलाया था और उसने ही पुलिस को घटना की सूचना दी थी।

--------

शाहजहां की मां को तलाश रही पुलिस

पुलिस को शाहजहां की मां बीबी आमना को तलाश रही है। आशंका जाहिर करते हुए एसआरपी ने बताया कि शाहजहां की मां बीबी आमना को पृथ्वी सिंह की हत्या के पीछे कारणों व हत्या में संलिप्त अपराधियों की जानकारी है। शाहजहां की मां गुरुवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक घर में ही थी। उसके बाद से वह घर पर नहीं है। बीबी आमना के थाने आने के बाद उसके दोनों बेटे को छोड़ा जाएगा।

----------

सशस्त्र बल की पश्चिमी केबिन के पास लगेगी ड्यूटी

सैप जवान पृथ्वी सिंह की हत्या के बाद पश्चिमी आउटर के पास एक पुलिस अधिकारी व चार सशस्त्र बल की ड्यूटी लगेगी। पश्चिमी केबिन के पास लाठीधारी जवानों को ड्यूटी पर तैनात नहीं किया जाएगा। सशस्त्र बलों को तैनात करने का जीआरपी थानाध्यक्ष श्रीकांत मंडल को निर्देश दिया गया है।

---------

chat bot
आपका साथी