अररिया बिजली के लिए महिलाओं का हंगामा

By Edited By: Publish:Wed, 18 Jun 2014 08:33 PM (IST) Updated:Wed, 18 Jun 2014 08:33 PM (IST)
अररिया बिजली के लिए महिलाओं का हंगामा

अररिया: अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर बुधवार को शिवपुरी की महिलाओं ने बिजली कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया। कुछ देर हंगामा मचाने के बाद भी जब किसी अधिकारियों ने महिलाओं की मांग को गंभीरता से नही लिया तो वे आक्रोशित हो गयीं और अररिया- रानीगंज उच्च पथ 76 को बाधित कर आवागमन ठप्प कर दिया। आक्रोश इतना था कि महिलाएं कई घंटे तक सड़क पर डटी रहीं। बाद में सदर थाना पुलिस महिलाओं को समझा बुझाकर जाम हटाया।

जाम स्थल पर डटी महिलाओं ने बताया कि उनलोगों का आवास पावर हाउस से सटे उत्तर दिशा में है। लेकिन उनलोगों के घरों में कुर्साकाटा फीडर से बिजली मुहैया करायी जाती है। इस कारण उन्हें कम बिजली मिलती है। महिलाओं ने बताया कि उन्हें 24 घंटे में मात्र दो से तीन घंटे ही बिजली मिल पाती है। जबकि वे शहरी उपभोक्ता हैं। महिलाओं ने बताया कि जब कभी किसी समस्या को लेकर विभाग में फोन करते हैं तो कोई रिस्पांस नहीं लिया जाता है। जाम करने वालों में उमा देवी, सांतना देवी, उमा देवी, श्वेता त्रिपाठी, राधा देवी, सुमित्रा देवी, दुर्गा देवी, फुलो देवी आदि शामिल थी।

chat bot
आपका साथी