भागलपुर में अंतरराज्यीय वाहन लुटेरे गिरोह का भंडाफोड़

By Edited By: Publish:Sun, 11 May 2014 08:38 PM (IST) Updated:Sun, 11 May 2014 08:38 PM (IST)
भागलपुर में अंतरराज्यीय वाहन लुटेरे गिरोह का भंडाफोड़

लखीसराय : बड़हिया पुलिस ने ट्रकों को अगवा कर उन्हें दूसरे जिलों व अन्य राज्यों में बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के चार शातिर अपराधियों को दो पिस्तौल, तीन कारतूस और लूट के दो मोबाइलों के साथ गंगासराय बहियार से अपराध की साजिश करते शनिवार की रात गिरफ्तार किया। यद्यपि गिरोह का सरगना जैतपुर गांव का निवासी गौतम कुमार समेत उसके साथी मंगल पासवान एवं विजय कुमार पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। गिरोह के सदस्य लखीसराय-बड़हिया के बीच एनएच-80 पर ट्रकों को अगवा कर लूटते थे। पुलिस फरार अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। रविवार को एसपी अशोक कुमार ने यह जानकारी पत्रकारों को दी। एसपी ने बताया कि विगत चार फरवरी 2014 को अपराधियों ने बड़हिया से ट्रक जेएच-09एम-9766 को चालक एवं खलासी के साथ अगवा कर लिया था। इसके बाद ट्रक को ले जाकर गंगासराय बहियार में छिपा दिया। पकड़े गए अपराधियों गंगासराय के बंदन कुमार उर्फ किस्मत, पिंटू कुमार, जैतपुर दुसाध टोली के रौशन कुमार उर्फ भूषण एवं राहुल कुमार ने अन्य साथियों के साथ मिलकर ट्रक चालक पटना जिले के ओंटा निवासी सुबोध राम एवं खलासी विष्णु राम की गला रेतकर हत्या कर दी। गंगासराय रेलवे लाइन से पश्चिम डुमरी बहियार स्थित एक खेत में दोनों शवों को छिपा दिया था। अपराधियों ने ट्रक चालक के पास से 9,500 रुपये नकद एवं दो मोबाइल भी लूटे थे। इस घटना में मृत ट्रक चालक के भाई विनोद राम के बयान पर बड़हिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसके बाद पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए हत्यारे एवं गिरोह से जुड़े अपराधियों तक पहुंचने में सफल रही। एसपी ने बताया कि चालक व खलासी की लाश ठिकाने लगाने के बाद गिरफ्तार अपराधी रौशन ट्रक का चालक एवं मंगल खलासी बनकर उक्त ट्रक को बेचने के लिए अरवल ले गए। वहां पुलिस को भनक लग गई तो दोनों ट्रक छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने ट्रक समेत चालक के पास से लूटे गए दोनों मोबाइल भी बरामद कर लिए हैं। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। एसपी ने मामले का उद्भेदन करने पर बड़हिया थाना पुलिस को पुरस्कृत करने की घोषणा की। इस मौके पर एसडीपीओ मनोज कुमार तिवारी भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी