ट्रक के धक्के से यूको बैंक के सहायक प्रबंधक की मौत

By Edited By: Publish:Tue, 11 Mar 2014 11:40 PM (IST) Updated:Tue, 11 Mar 2014 11:44 PM (IST)
ट्रक के धक्के से यूको बैंक के सहायक प्रबंधक की मौत

जागरण संवाददाता, भागलपुर : एनएच 80 पर जवारीपुर के पास मंगलवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने यूको बैंक की सनोखर शाखा में पदस्थापित सहायक प्रबंधक रवि राज (25) को रौंद दिया। उन्हें इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच के आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। तिलकामांझी पुलिस ने ट्रक (एमपी 20-एचडी-3058) समेत चालक को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक के परिजन सत्य विजय सिंह के बयान पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

रवि राज सुबह करीब नौ बजे तिलकामांझी आनंदगढ़ कॉलोनी स्थित आवास से बाइक से कहलगांव अनुमंडल स्थित यूको बैंक की सनोखर शाखा जा रहे थे। पर शहर के जवारीपुर के पास पहुंचने पर अनियंत्रित खाली ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से धक्का मार दिया। इससे वे बाइक समेत 10 फीट दूर फेंका गए। घटना की जानकारी मिलते ही आइसीआइसीआइ बैंक के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और सड़क हादसे में सड़क पर तड़प रहे रवि राज को चिंताजनक स्थिति में एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। कुछ देर बाद ही यूको बैंक के ही सहायक प्रबंधक विवेक कुमार, उमेश कुमार निजी क्लीनिक पहुंचे और डॉक्टर की सलाह पर उन्हें जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आकस्मिक विभाग में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। वहां महज 10 मिनट ही अस्पताल में उनका इलाज चल पाया। डॉक्टरों ने बताया कि उनके फेफड़े में गंभीर चोटें आई थीं। बताते चलें के मोतीहारी के छतौनी गांव के रवि राज ने ढाई साल पूर्व बैंक की नौकरी ज्वाइन की थी। इस समय उनके गांव में उनकी शादी की तैयारी चल रही थी। उनका शव गांव ले जाया गया है।

chat bot
आपका साथी