भूमि विवाद में गोली चलने से दो जख्मी

बरौनी प्रखंड अंतर्गत नींगा गांव में सोमवार को भूमि विवाद को लेकर करीब तीन राउंड गोली चली।

By Edited By: Publish:Tue, 18 Oct 2016 02:51 AM (IST) Updated:Tue, 18 Oct 2016 02:51 AM (IST)
भूमि विवाद में गोली चलने से दो जख्मी

बेगूसराय : बरौनी प्रखंड अंतर्गत नींगा गांव में सोमवार को भूमि विवाद को लेकर करीब तीन राउंड से अधिक गोली चली। गोली लगने से दो लोग जख्मी हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस दौरान झोपड़ी में भी आग लगा दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मो. ईशा की पुस्तैनी जमीन पर पूर्व से धारा 144 लागू था। सोमवार को मालूम हुआ कि करीब दस कठ्ठा जमीन को जोत रहा था। इस पर मो ईशा अपने पुत्र एवं संबंधी के साथ खेत पर पहुंचा। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट के बाद गोली चलने से मो ईशा का भगीना वीरपुर निवासी मो सुभान के 35 वषीॅय पुत्र मो नादीर, सहुरी मिल्की निवासी रामविलास तांती के छह वर्षीय पोती मृति कुमारी जख्मी हो गया। ग्रामीणों ने आनन फानन में इलाज के लिए निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया। इधर घटना की सूचना पाते ही बरौनी इंस्पेक्टर गजेन्द्र कुमार ¨सह ने घटनास्थल पहुंच मामले की छानबीन की। वही मो. ईशा की लिखित आवेदन पर नीगा निवासी मो रिजवान, मो तरवेज, मो अनवर, मो ईमातउद्धीन उर्फ चाँद, मो पिन्टर, शहाबुद्धीन, सोनू, खगड़िया महेशखुट निवासी टिकु सहित अन्य लोगों को नामजद किया गया है। मौके पर वीरपुर थाना प्रभारी एलबी ¨सह, डी एन ¨सह ने दल बल पहुंच मामला शांत कराया।

chat bot
आपका साथी