भगवानपुर में पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

भगवानपुर (बेगूसराय) : प्रखंड क्षेत्र के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में अध्ययनरत निश्शक्त बच्चों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Sep 2017 04:50 PM (IST) Updated:Fri, 15 Sep 2017 04:50 PM (IST)
भगवानपुर में पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ
भगवानपुर में पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

भगवानपुर (बेगूसराय) : प्रखंड क्षेत्र के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में अध्ययनरत निश्शक्त बच्चों को सामान्य बच्चों के साथ पढ़ने में कोई दिक्कत न हो और वे भी सही ढ़ंग से अध्ययन कर सकें इसके लिए 80 सामान्य शिक्षकों का पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुक्रवार को बीआरसी भगवानपुर में प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण में प्रखंड के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के 40-40 शिक्षक भाग ले रहे हैं। जिन्हें समावेशी शिक्षा के तहत कार्यरत बीआरपी कमल कुमार मौर्य, प्रमिला कुमारी एवं विकास कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा की शैक्षिक व्यवस्था में सामान्य बच्चों के साथ छह से 14 आयु वर्ग के सभी कोटि के बच्चों को उनकी क्षमता के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में संसाधन, शिक्षकों एवं सामान्य शिक्षकों को प्रशिक्षण के माध्यम से पाठ्यक्रम अनुकूलन के संबंध में जानकारी दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी