मालगाड़ी की एक बोगी पटरी से उतरी, परिचालन बाधित

बरौनी-कटिहार रेलखंड के दनौली फुलवड़िया रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन 51 क्रॉस ओवर के पास सोमवार को करीब शाम सवा चार बजे दिन में डाउन मिलिट्री मालगाड़ी की एक बोगी का पहिया पटरी से उतर गया। इसकी जानकारी ट्रेन के चालक व गार्ड ने रेलवे स्टेशन को दी। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की क्षति होने की बात सामने नहीं आ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Dec 2018 06:55 PM (IST) Updated:Mon, 24 Dec 2018 06:55 PM (IST)
मालगाड़ी की एक बोगी पटरी से उतरी, परिचालन बाधित
मालगाड़ी की एक बोगी पटरी से उतरी, परिचालन बाधित

बेगूसराय। बरौनी-कटिहार रेलखंड के दनौली फुलवड़िया रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन 51 क्रॉस ओवर के पास सोमवार को करीब शाम सवा चार बजे दिन में डाउन मिलिट्री मालगाड़ी की एक बोगी का पहिया पटरी से उतर गया। इसकी जानकारी ट्रेन के चालक व गार्ड ने रेलवे स्टेशन को दी। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की क्षति होने की बात सामने नहीं आ रही है। ट्रेन में मालगाड़ी के साथ मिलिट्री के जवान भी हैं। सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने घटना की जानकारी विभाग व वरीय अधिकारियों को दी। घटना के कारण अप व डाउन लाइन पर रेल परिचालन बाधित हो गया है। घटना के संबंध में बताया गया कि प्वाइंट के क्रॉस ओवर पर उक्त ट्रेन का इंजन के साथ चार बोगी आगे बढ़ी कि छठा बोगी का पहिया पटरी से उतर गया। प्वाइंट पर घटना होने के कारण दोनों लाइनें बाधित हो गईं। उक्त ट्रेन बरौनी की ओर से कटिहार की तरफ जा रही थी। घटना घटने के कारण लखमिनिया स्टेशन की ओर से थ्रू जा रही अप सिकंदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस ट्रेन दनौली फुलवड़िया स्टेशन से पहले सिग्नल के पास रोक दी गयी। वहीं 55538 डॉउन समस्तीपुर-कटिहार सवारी गाड़ी बेगूसराय स्टेशन व गरीब रथ बरौनी जंक्शन पर रुकी हुई है। घटना होने से खगड़िया, उमेशनगर, साहेबपुर कमाल, सनहा, लखमिनिया, दनौली फुलवड़िया, लाखो, बेगूसराय, तिलरथ व बरौनी स्टेशन पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गंतव्य को जानेवाले सभी यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं। इधर स्टेशन मास्टर ने बताया कि इंजन सहित चार बोगी को काटकर आगे से लखमिनिया के तरफ लाया जाएगा। इसके बाद जिस बोगी का चक्का पटरी से उतरा है उस बोगी के पीछे वाली सभी बोगी को पीछे ले लाया जाएगा। तत्पश्चात परिचालन शुरू होगा। उन्होंने बताया कि परिचालन सामान्य करने के लिए कर्मी लगे हुए हैं। जल्द परिचालन शुरू होने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी