बीहट में स्कार्पियो लूटते अपराधी गिरफ्तार, दो फरार

बेगूसराय। जीरोमाइल ओपी के शहीद राजेश द्वार के समीप एनएच 31 पर शनिवार की देर रात्रि तीन लुटेरे द्वारा स्कार्पियो लूट करते एफसीआइ ओपी प्रभारी राजीव रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। रात्रि गश्ती दल के पदाधिकारी महामाया प्रसाद एवं बीएमपी जवान एवं चालकों के सहयोग से सिमरिया- एक निवासी पवन सिंह के पुत्र विकास कुमार को एक लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 06:18 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 06:18 PM (IST)
बीहट में स्कार्पियो लूटते अपराधी गिरफ्तार, दो फरार
बीहट में स्कार्पियो लूटते अपराधी गिरफ्तार, दो फरार

बेगूसराय। जीरोमाइल ओपी के शहीद राजेश द्वार के समीप एनएच 31 पर शनिवार की देर रात्रि तीन लुटेरे द्वारा स्कार्पियो लूट करते एफसीआइ ओपी प्रभारी राजीव रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। रात्रि गश्ती दल के पदाधिकारी महामाया प्रसाद एवं बीएमपी जवान एवं चालकों के सहयोग से सिमरिया- एक निवासी पवन सिंह के पुत्र विकास कुमार को एक लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि दो लुटेरा फरार हो गया। एफसीआइ ओपी प्रभारी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि शनिवार रविवार की अलसुबह साढ़े तीन बजे के करीब राजेश द्वार के समीप एनएच 31 पर जीरोमाइल से हाथीदह की ओर जा रही एक स्कार्पियो को लूटने का प्रयास किया गया। पंरतु, वाहन चालक किसी तरह वाहन को लेकर फरार हो गया। रतन चौक के पास एफसीआइ ओपी की रात्रि गश्ती वाहन पदाधिकारी महामाया प्रसाद को सूचना दी गई। घटना की सूचना एफसीआइ ओपी प्रभारी राजीव रंजन कुमार को दी गई। इसके बाद पुलिस लाइट बंद कर घटनास्थल पर पहुंची तो पटना से मधेपुरा जा रही स्कार्पियो में लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे। तभी पुलिस को देख लुटेरे भागने लगे। इसी दौरान एक लुटेरा को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार लुटेरा का ननिहाल बीहट है। घटना की सूचना पाते ही जीरोमाइल ओपी प्रभारी उदय शंकर कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और गिरफ्तार लुटेरे को अपने साथ ले गए। पूछताछ के बाद दो और लुटेरे की शिनाख्त की गई। जीरोमाइल ओपी प्रभारी ने बताया कि मामले में फरार लुटेरे बीहट गुरुदासपुर टोला जीरोमाइल निवासी दीपक सिंह के पुत्र संदीप कुमार एवं बीहट मकससपुर टोला निवासी संजीव सिंह के पुत्र गोलू उर्फ गौरव कुमार को नामजद किया गया है। नामजद लुटेरे की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी