विद्युत स्पर्शाघात से युवक की मौत

बेगूसराय। बरौनी थर्मल के न्यू एक्सटेंशन प्रोजेक्ट में कार्यरत गोल्डेन एज कंपनी में रिगर पद पर

By Edited By: Publish:Wed, 25 May 2016 03:08 AM (IST) Updated:Wed, 25 May 2016 03:08 AM (IST)
विद्युत स्पर्शाघात से युवक की मौत

बेगूसराय। बरौनी थर्मल के न्यू एक्सटेंशन प्रोजेक्ट में कार्यरत गोल्डेन एज कंपनी में रिगर पद पर कार्यरत गोपालगंज जलालपुर खुर्ज निवासी प्रभुनाथ ¨सह का पुत्र ललन ¨सह की मौत सोमवार को चकिया थाना के समीप दुर्गा मंदिर के पास विद्युत स्पर्शाघात होने से मौत हो गई। मंगलवार की सुबह मजदूर की मौत की खबर सुनते ही बरौनी थर्मल पावर कर्मचारी यूनियन के महासचिव प्रह्लाद ¨सह, श्रम अधीक्षक मनीष कुमार, गोल्डेन एज कंपनी के उप महाप्रबंधक मंटुन ¨सह, अखलाक अहमद, एचआर शक्ति ¨सह के साथ समझौता वार्ता हुई। यूनियन व श्रम अधीक्षक के लगातार प्रयास के बाद मृतक की पत्नी को छह लाख सत्तहतर हजार चार सौ साठ रूपये बीमा की राशि एवं दो लाख पचास हजार रूपये कंपनी की तरफ से सहायतार्थ आगामी 15 जून तक दिया जाएगा। वहीं तत्काल पचास हजार रूपये दाह संस्कार के लिए दिया गया। चकिया थाना प्रभारी राज रतन ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया। इस अवसर पर मजदूर प्रतिनिधि ललन राय, रामानंद यादव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी