मिजिल्स रूबेला टीका से कई बच्चे बीमार

बेगूसराय। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मिजिल्स-रूबेला टीकाकरण के बाद कई बच्चे के बीमार होने की शिकायत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 09:45 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 09:45 PM (IST)
मिजिल्स रूबेला टीका से कई बच्चे बीमार
मिजिल्स रूबेला टीका से कई बच्चे बीमार

बेगूसराय। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मिजिल्स-रूबेला टीकाकरण के बाद कई बच्चे के बीमार होने की शिकायत आने लगी है। मंगलवार को टीका लगाए जाने के बाद बेहोशी, घबराहट, जी मिचलाने, चक्कर आने, शरीर पर चक्कते होने की शिकायत लेकर सदर अस्पताल पहुंचे चार बच्चों को चिकित्सकों ने भर्ती करने का सुझाव दिया है। अस्पताल में भर्ती किए जाने को बाद बच्चों को एन्टी एलर्जिक दवाइयां दी जा रही है। सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जाते हैं। मंगलवार को लाखो के लखनपुर स्थित उत्क्रमित विद्यालय लखनपुर के छात्र रामकिशनु तांती के पुत्र विशाल कुमार, ¨सकदर तांती के पुत्र राजू कुमार, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बजरंग टोल शाहपुर की पहली की छात्रा लखनलाल साह की पुत्री डॉली भारती, मध्य विद्यालय बीहट के छात्र भगवान ¨सह के पुत्र राजू कुमार को टीका दिए जाने के बाद बीमार होने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

chat bot
आपका साथी