ऑटो चालक संघ ने उग्र आंदोलन की घोषणा

सीटू से जुड़े बिहार स्टेट आटो चालक संघ के जिला कमेटी की आपात बैठक शनिवार को सीटू के जिला कार्यालय में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Aug 2017 03:04 AM (IST) Updated:Sun, 20 Aug 2017 03:04 AM (IST)
ऑटो चालक संघ ने उग्र आंदोलन की घोषणा
ऑटो चालक संघ ने उग्र आंदोलन की घोषणा

बेगूसराय। सीटू से जुड़े बिहार स्टेट आटो चालक संघ के जिला कमेटी की आपात बैठक शनिवार को सीटू के जिला कार्यालय में हुई। जिसकी अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष पंकज कुमार ¨सह ने की। बैठक में टेंपो चालकों से अवैध वसूली, बढ़ते अपराध एवं गिरती कानून व्यवस्था पर ¨चता व्यक्त की गई। अध्यक्षीय भाषण में पंकज कुमार ¨सह ने कहा कि यहां बिचौलियों, दबंगों व अपराधियों के खिलाफ एकजुट होकर सबक सिखाने की जरूरत है। मामलों को ले उन्होंने उग्र आंदोलन की घोषणा भी की। उन्होंने आरोप लगाया कि बेगूसराय से बरौनी चलने वाले स्टेण्ड में एजेंट द्वारा चालकों से मनमाना रूपये वसूल किया जाता है। विरोध करने पर चालकों के साथ गाली-गलौज व मारपीट भी करता है। आरोप लगाया कि चालकों से वसूल किए गए पैसों का गबन भी उनके द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि संघ द्वारा ऐसे लोगों का विरोध किया जाएगा। मौके पर संघ के सचिव मनोज महतो, कोषाध्यक्ष सुशील पासवान, संयुक्त सचिव हेमंत कुमार ¨सह, मो. सरफराज, मकसूदन महतो, मनोज पासवान, ललन ¨सह, मो. शकील, रवीन्द्र यादव, मो. मुबारक सहित अन्य भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी