बखरी में सफाई कर्मियों की हड़ताल छठे दिन भी जारी

बेगूसराय। बखरी नगर पंचायत के सफाई कर्मियों की हड़ताल व धरना रविवार छठे दिन भी जारी रही। बकाया वेतन भु

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 08:56 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 08:56 PM (IST)
बखरी में सफाई कर्मियों की हड़ताल छठे दिन भी जारी
बखरी में सफाई कर्मियों की हड़ताल छठे दिन भी जारी

बेगूसराय। बखरी नगर पंचायत के सफाई कर्मियों की हड़ताल व धरना रविवार छठे दिन भी जारी रही। बकाया वेतन भुगतान एवं हटाए गए तीन कार्यालय कर्मियों के समर्थन में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने भी अपना समर्थन देते हुए आरपार की लड़ाई लड़ने की घोषणा की है। नपं कार्यालय परिसर में धरना पर बैठे सफाईकर्मियों के समर्थन में पहुंचे बिहार लोकल बॉडी इम्पलाइज फेडरेशन के जिला सचिव दिलीप मल्लिक ने कहा, नगर प्रशासन पूरी तरह संवेदनहीन हो चुकी है। कहा, बीते पांच दिनों से मजदूर धरना पर बैठे हैं लेकिन इनसे वार्ता करना भी नगर प्रशासन अथवा जनप्रतिनिधियों ने उचित नहीं समझा। यह इनके तानाशाही रवैये को दर्शाता है। विगत जनवरी में एसडीओ की उपस्थिति में जिन आठ सूत्री मांगों के समर्थन में लिखित समझौता हुआ था, परंतु समझौते की शर्तों को दरकिनार कर 10 वार्डों में डोर टू डोर सफाई कार्य का टेंडर निकाल दिया गया है। जिला मंत्री ने कहा, मुख्य पार्षद पति द्वारा मजदूरों के साथ किए गए अभद्र व्यवहार से यहां के सफाईकर्मी आक्रोशित हैं। सफाईकर्मियों ने लंबित बकाया मजदूरी का अविलंब भुगतन करने, पूर्व में हटाए गए तीन कार्यालय कर्मी को वापस बुलाने सहित आठ सूत्री मांगों को लागू करने की मांग की। इधर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री मोहन मुरारी ने भी सफाईकर्मियों के आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा की। कहा, बखरी नपं के सफाईकर्मी लगातार प्रताड़ित हो रहे हैं। निजी स्वार्थ के लिए वर्षों से कार्यरत कर्मियों को अकारण हटा दिया जाता है। नगर प्रशासन जल्द ही मजदूरों के समस्याओं का निराकरण नहीं निकलती है तो महासंघ जिले के सभी नगर निकायों के मजदूरों के साथ धरना-प्रदर्शन करेगी। बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता विकास वर्मा, मो. अलीराज, संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार राउत, शक्ति राउत, कुनमा देवी, विजय राज सुमन, रंजीत मल्लिक, पवन वर्मा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी