छौड़ाही के सैप जवान की दलसिंहसराय में ड्यूटी के दौरान मौत

बेगूसराय। भारतीय सेना से अवकाश प्राप्त करने के बाद समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना में कार्यरत सैप जवान छौड़ाही ओपी क्षेत्र के बखड्डा निवासी बलराम यादव की मौत मंगलवार की संध्या वाहन चेकिग के दौरान अज्ञात वाहन द्वारा जोरदार ठोकर मार देने से हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 07:20 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 07:20 PM (IST)
छौड़ाही के सैप जवान की दलसिंहसराय में ड्यूटी के दौरान मौत
छौड़ाही के सैप जवान की दलसिंहसराय में ड्यूटी के दौरान मौत

बेगूसराय। भारतीय सेना से अवकाश प्राप्त करने के बाद समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना में कार्यरत सैप जवान छौड़ाही ओपी क्षेत्र के बखड्डा निवासी बलराम यादव की मौत मंगलवार की संध्या वाहन चेकिग के दौरान अज्ञात वाहन द्वारा जोरदार ठोकर मार देने से हो गई।

इस संबंध में मृतक सैप जवान के स्वजनों ने बताया कि बलराम यादव दलसिंहसराय थानाध्यक्ष के आदेश पर अपने अन्य सहयोगियों एवं अफसरों के साथ थाना क्षेत्र में सघन वाहन जांच कर रहे थे। इसी दौरान एनएच 28 पर एक तेज रफ्तार बाइक सवार को आते देख उन्हें रुकने का इशारा किया। बाइक की गति कम नहीं होते देख वह अपने सहयोगियों के साथ घेराबंदी कर रोकने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान बाइक सवार ने सैप जवान बलराम यादव को जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर लगते ही वह सड़क पर गिरकर बेहोश हो गए। साथी पुलिस जवान उन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल दलसिंहसराय ले गए, जहां इलाज के दौरान अत्यधिक रक्तस्त्राव के कारण उनकी मौत हो गई। बताया गया कि पोस्टमार्टम करवा कर रात्रि तक शहीद सैप जवान का शव उनके पैतृक आवास छौड़ाही ओपी के बखड्डा गांव पहुंचेगा।

दूसरी तरफ ड्यूटी के दौरान मौत होने की खबर सुन स्वजनों में चीख पुकार मच गई।

chat bot
आपका साथी