11 प्रखंड के डीडीओ के वेतन पर रोक, हो सकते हैं निलंबित

बेगूसराय। जिला के 18 में से 11 प्रखंडों के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के वेतन पर डीपीओ योजना लेखा ने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Nov 2018 04:48 PM (IST) Updated:Thu, 08 Nov 2018 04:48 PM (IST)
11 प्रखंड के डीडीओ के वेतन पर रोक, हो सकते हैं निलंबित
11 प्रखंड के डीडीओ के वेतन पर रोक, हो सकते हैं निलंबित

बेगूसराय। जिला के 18 में से 11 प्रखंडों के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के वेतन पर डीपीओ योजना लेखा ने अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है। साथ ही एसी-डीसी बिल जमा नहीं करने पर तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ प्रपत्र क गठित कर निलंबन की कार्रवाई की भी बात कही गई है। डीपीओ योजना लेखा नसीम अहमद ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2015-16 एवं 2016-17 के तहत विभिन्न मदों में उपलब्ध कराई गई राशि का अब तक 11 प्रखंडों से उपयोगिता प्रमाणपत्र विभाग में जमा नहीं कराया गया है। जिसके कारण राज्य कार्यालय को अब तक 15 से 17 तक का एसी-डीसी बिल नहीं भेजा जा सका है। डीपीओ के अनुसार बछवाड़ा, बलिया, भगवानपुर, बरौनी, वीरपुर, चेरिया बरियारपुर, डंडारी, खोदावंदपुर, नावकोठी, शाम्हों एवं तेघड़ा के डीडीओ द्वारा उपयोगिता प्रमाणपत्र नहीं दिया गया है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि राज्य कार्यालय को उपयोगिता नहीं भेजे जाने के कारण डीपीओ योजना लेखा के वेतन पर ही रोक लगा दी गई है। जिसके कारण डीपीओ ने भी सभी संबंधित डीडीओ के वेतन पर रोक लगाते हुए तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।

chat bot
आपका साथी