बेगूसराय में बेरहमी से गला रेता, शव को समस्तीपुर की सीमा में लगाया ठिकाना

बेगूसराय : बेगूसराय के छौड़ाही ओपी क्षेत्र के झड़ाही निवासी एक युवक की बेरहमी से हत्या कर शव को समस्ती

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 05:40 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 05:40 PM (IST)
बेगूसराय में बेरहमी से गला रेता, शव को समस्तीपुर की सीमा में लगाया ठिकाना
बेगूसराय में बेरहमी से गला रेता, शव को समस्तीपुर की सीमा में लगाया ठिकाना

बेगूसराय : बेगूसराय के छौड़ाही ओपी क्षेत्र के झड़ाही निवासी एक युवक की बेरहमी से हत्या कर शव को समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के बेला बहियार में फेंक दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। शनिवार को खेती के लिए बहियार जा रहे लोगों की नजर जैसे ही गढ्ढे के पानी में तैर रहे शव पर पड़ी तो कानों-कान हत्या की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। शव की पहचान झड़ाही निवासी कृष्णनंदन पासवान के 28 वर्षीय पुत्र दीपक पासवान के रूप में हुई है। शव की स्थिति देख जब पुलिस ने छानबीन प्रारंभ की तो कई तथ्य सामने आए। मृतक के सर के पीछे भाग को भारी वस्तुओं के प्रहार से कुचला गया था। जबकि चेहरा पहचान में आ रहा था। गर्दन पर भी धारदार हथियार से रेतने का निशान था। आसपास जब पुलिस तलाशी ली तो कई और जानकारी मिली। झड़ाही गांव के ठीक सामने समस्तीपुर जिला प्रारंभ हो जाता है। गांव की सीमा समाप्त होते ही हसनपुर थाना क्षेत्र का बेला गांव है। गांव से पहले बहियार के सुनसान इलाके में चौकीदार के डेरा के नजदीक काफी मात्रा में खून बिखरा मिला। पुलिस ने जब आगे बढ़ी तो मृतक का शर्ट का एक भाग एक पेड़ की टहनी पर बंधा था। वहीं उसका दूसरा सिरा शव के गले में था। ऐसी आशंका है कि यहां हत्याकर आत्महत्या का रूप देने के लिए पेड़ पर लटकाने का हत्यारों ने प्रयास किया है। आत्महत्या का रूप देने में विफल रहने पर पुलिस को भ्रमित करने के लिए हत्यारों ने शव को विकृत कर चंद कदम दूर समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के बेला बहियार के एक बो¨रग के बगल में पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया। घटना के बाद से गांव में दहशत फैल गई है। मृतक के परिजनों के अनुसार उनका किसी से लड़ाई झगड़ा नहीं था। मृतक के परिवार में पत्नी समेत तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। छह वर्षीय अंकुश, चार वर्षीय अंकित एवं दो वर्षीय अंकिता और विधवा पर हत्या के बाद जैसे पहाड़ ही टूट गया है। घटना की जानकारी छौड़ाही पुलिस को देने के बाद छौड़ाही पुलिस ने मामला हसनपुर थाना क्षेत्र का बताया। हसनपुर पुलिस घटना की जानकारी मिलते हैं घटनास्थल देवधा पंचायत के बेला बहियार पहुंच मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है। चौकीदार के डेरा के आसपास खून के धब्बे मिलने पर पुलिस ने वहां भी तलाशी ली। दूसरी तरफ पत्नी को बच्चों समेत घर में तालाबंद कर आरोपी फरार है। गांव में घटना के संबंध में तरह-तरह की बातें चल रही हैं। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। कहते हैं छौड़ाही ओपी अध्यक्ष

इस संदर्भ में बात करने पर छौड़ाही ओपी अध्यक्ष अमित कुमार का कहना है कि छौड़ाही ओपी क्षेत्र के युवक का शव मिला है।मृतक के परिजनों से आवेदन नहीं मिला है। घटनास्थल हसनपुर थाना क्षेत्र पड़ता है। हसनपुर पुलिस को सहयोग दिया जा रहा है। कहते हैं हसनपुर थानाध्यक्ष

युवक की हत्या के संदर्भ में बात करने पर हसनपुर थाना अध्यक्ष महादेव कामत का कहना है कि वे घटनास्थल गए हैं। मामले की जांच कर रहे हैं। अन्यत्र हत्या कर शव को यहां फेंक देने की बात भी सामने आ रही है। जांच के बाद ही मामले को खुलासा होगा।

chat bot
आपका साथी