24 घंटे में कर्मियों का डाटा बेस उपलब्ध कराएं दोनों ईडी : डीएम

बेगूसराय। जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने 6 मार्च 2019 को बरौनी रिफाइनरी एवं बरौनी थर्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Mar 2019 07:02 PM (IST) Updated:Thu, 07 Mar 2019 07:02 PM (IST)
24 घंटे में कर्मियों का डाटा बेस उपलब्ध कराएं दोनों ईडी : डीएम
24 घंटे में कर्मियों का डाटा बेस उपलब्ध कराएं दोनों ईडी : डीएम

बेगूसराय। जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने 6 मार्च 2019 को बरौनी रिफाइनरी एवं बरौनी थर्मल के कार्यपालक निदेशक को पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर अपने कार्यालय कर्मियों के डाटा बेस उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। डीएम ने अपने पत्रांक- 288 में कहा है कि लोकसभा चुनाव - 2019 के मद्देनजर जिला स्थापना के द्वारा 12 दिसंबर, 15 दिसंबर,2018, 15 जनवरी और 24 जनवरी 2019 को पत्र जारी कर कार्यालय कर्मियों का डाटा बेस प्रपत्र- एक एवं प्रपत्र- 2 में मांगी गई थी। बावजूद कार्यालय कर्मियों का डाटा बेस कार्मिक कोषांग को अबतक उपलब्ध नहीं कराया गया है। इसलिए कार्यालय कर्मियों का डाटा बेस बांछित प्रपत्रों में पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराने का आदेश रिफाइनरी एवं थर्मल के कार्यपालक निदेशक को दिया है। निर्धारित अवधि में डाटा बेस उपलब्ध नहीं कराने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई करने की बात जारी पत्र में कही गई है।

19 प्राचार्यों, चार शाखा प्रबंधकों, एक डीपीओ एवं डीपीएम को भी दिया डाटा बेस देने का आदेश

जागरण संवाददता, बेगूसराय : जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अपने पत्रांक 287 के माध्यम से जिला के 19 प्रचार्यों, चार बैंकों के शाखा प्रबंधकों एवं दो जिला कार्यक्रम प्रबंधकों को भी 24 घंटे के अंदर कर्मियों के डाटा बेस उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। इन उपरोक्त अधिकारियों को भी कार्मिक कोषांग के द्वारा चार पत्र देकर डाटा बेस मांगी गई थी। जो अबतक उपलब्ध नहीं कराया गया है। 6 मार्च 2019 को जारी पत्र में अयोध्या शिवकुमारी महाविद्यालय, जवाहर ज्योति इंटर ,उषा भुजंगी इंटर कॉलेज साहेबपुर कमाल, सीएबीएस इंटर कॉलेज खम्हार, सोने सत्तन कॉलेज छौड़ाही, एमआरडी कॉलेज मेघौल, एमबीडी कॉलेज रामपुर बखरी, एसएस महिला कॉलेज बीहट, डीएमके इंटर कॉलेज बरौनी, पीडीएसके इंटर कॉलेज सदानंदपुर, एमजेजे इंटर कॉलेज बनबारीपुर, बीटी इंटर कॉलेज चमथा, एसएनआरआर इंटर कॉलेज चमथा, एमसीडी इंटर कॉलेज दहिया रसलपुर, एसएनपी इंटर कॉलेज संजात, बीबीएन इंटर कॉलेज मंसूरचक, केन्द्रीय विद्यालय बरौनी रिफाइनरी, केन्द्रीय विद्यालय गढहरा, पोलिटेक्निक कॉलेज बेगूसराय, जवाहर नवोदय विद्यालय विष्णुपुर, शाखा प्रबंधक नेशनल इंश्योरेंस बेगूसराय, शाखा प्रबंधक ओरिएंटल इंश्योरेंस, शाखा प्रबंधक न्यू इंडिया इंश्योरेंस, शाखा प्रबंधक भारतीय जीवन वीमा निगम क्षेत्रीय कार्यालय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बिहार शिक्षा परियोजना बेगूसराय एवं जिला स्वास्थ्य प्रबंधक जिला स्वास्थ्य समिति बेगूसराय को आदेश दिया गया है कि पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर सभी कर्मियों के डाटा बेस प्रपत्र- एक एवं प्रपत्र- दो में उपलब्ध करा दें। अन्यथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी