पुलिस ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियान, बांटे मास्क

बेगूसराय। जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामले को लेकर सोमवार को पुलिसकर्मियों ने नगर थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार झा के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के तहत राहगीरों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जागरूक किया गया। वहीं राहगीरों के बीच मास्क वितरित कर उन्हें कोरोना की जंग में साथ देने की भी अपील की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 06:29 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 06:12 AM (IST)
पुलिस ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियान, बांटे मास्क
पुलिस ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियान, बांटे मास्क

बेगूसराय। जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामले को लेकर सोमवार को पुलिसकर्मियों ने नगर थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार झा के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के तहत राहगीरों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जागरूक किया गया। वहीं राहगीरों के बीच मास्क वितरित कर उन्हें कोरोना की जंग में साथ देने की भी अपील की गई।

अभियान के दौरान प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टरों ने अपने हाथों में दो गज की दूरी, बहुत जरूरी व दूरी बढा़ओ कोरोना भगाओ जैसे नारा लिखा तख्तियां लेकर लोगों को जागरूक किया। नगर थानाध्यक्ष समेत प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों ने राह चलते लोगों को रोक कर उन्हें मास्क पहनाया और घर से निकलते समय अनिवार्य रूप से मास्क लगाने की सलाह दी। इस अवसर पर प्रशिक्षु पुलिस अधिकारी सरिता कुमारी, रिशा कुमारी, मंजू कुमारी, सीमा कुमारी ,चांदनी कुमारी, प्रीति कुमारी , नेहा कुमारी, रिशु कुमार समेत नगर थाना के दारोगा ्प्रमोद कुमार भी अभियान में शामिल रहे। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मास्क के उपयोग व शारीरिक दूरी के पालन के लिए लोगों को जागरूक किया गया है। मास्क नहीं लगाने वाले लोगों से जुर्माना वसूल किया जाएगा। वहीं व्यवसायियों की लापरवाही उजागर होने पर दुकानें सील की जाएंगी।

chat bot
आपका साथी