अभिभावक, शिक्षक एवं प्रबुद्ध लोगों ने विद्यालय में की आमसभा

बेगूसराय। विद्यालय में असामाजिक तत्वों द्वारा शिक्षकों को धमकाने तथा विद्यालय की विभिन्न समस्याओं को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 04:52 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 04:52 PM (IST)
अभिभावक, शिक्षक एवं प्रबुद्ध लोगों ने विद्यालय में की आमसभा
अभिभावक, शिक्षक एवं प्रबुद्ध लोगों ने विद्यालय में की आमसभा

बेगूसराय। विद्यालय में असामाजिक तत्वों द्वारा शिक्षकों को धमकाने तथा विद्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर समसा पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगरस विष्णुपुर में अभिभावकों, शिक्षकों एवं प्रबुद्ध लोगों की आमसभा हुई। अध्यक्षता पंचायत की मुखिया हेमा मौर्य ने की। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि असामाजिक लोगों को चिन्हित कर उस पर कानूनी कार्रवाई किया जाए। शिक्षकों ने बताया कि चारदिवारी नहीं होने के कारण विद्यालय असुरक्षित है। कई बार ताला तोड़कर कर पुस्तक सहित कई अन्य समान गायब कर दिया गया। इसके साथ ही कमरे की खिड़की एवं गेट का किवाड़ भी तोड़ दिया गया है। गांव से बाहर विद्यालय स्थित रहने के कारण वे लोग विशेष असुरक्षित है। इस दौरान शिक्षकों ने अभिभावकों से अपने बच्चों को विद्यालय ससमय भेजने का भी आग्रह किया। विद्यालय पर जनप्रतिनिधियों से विशेष रूप से ध्यान देने की बात कही गई। वहीं, चारदिवारी एवं शौचालय निर्माण की भी मांग की गई। इस दौरान मुखिया एवं सरपंच ने भी शिक्षकों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। आम सभा में प्रधानाध्यापक प्रियरंजन कुमार, सरपंच रामबसंत महतो, सीआरसी हरे राम रजक, शिक्षक नेता राम जालेश्वर ¨सह, राम सुमिरन ¨सह, राटन पंचायत के उपमुखिया सहित कई आम लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी