मृतक के परिजनों से मिला जदयू प्रतिनिधि मंडल

बेगूसराय। विगत 15 जनवरी को बरौनी थाना के पिपरा देवस गांव में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Jan 2018 11:21 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jan 2018 11:21 PM (IST)
मृतक के परिजनों से मिला जदयू प्रतिनिधि मंडल
मृतक के परिजनों से मिला जदयू प्रतिनिधि मंडल

बेगूसराय। विगत 15 जनवरी को बरौनी थाना के पिपरा देवस गांव में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। इस मामले में मृत के परिजनों द्वारा गांव और पड़ोसी गांव के कुछ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई। परंतु, इस मामले में अब तक पुलिस उचित कार्रवाई नहीं कर पाई है। उक्त बातें मंगलवार को मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एहतेशामुल हक असांरी ने कहीं।

उन्होंने बताया कि पिपरा देवस गांव निवासी मो. शमशेर के पुत्र मो. शहादत की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के भाई ने गांव के रंजन पासवान पिता उमेश पासवान और पड़ोसी गांव हाजीपुर निवासी छोटू कुमार पिता गणेश चौधरी को नामजद करते हुए हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें छोटू को तो घटना के दूसरे दिन ही ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। परंतु, दूसरा आरोपित पुलिस गिरफ्त से अब तक बाहर है। उन्होंने बरौनी इंस्पेक्टर गजेंद्र ¨सह से भेंटकर मामले को गंभीरता से लेने एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले के तमाम दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने भी जल्द दोषियों पर कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। जिलाध्यक्ष के साथ प्रखंड अध्यक्ष हाफिज मंजूर, मो. नौशाद, मो. शरीफ, मो. शमशेर, अब्दुल कुद्दूस, मो. मुश्ताक, मौलाना फिरोज, मो. आलम, मो. काशिफ, तनवीर आलम खान सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी