राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नगर परिषद पहुंची जांच टीम

बेगूसराय। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बुधवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद ने नप ब

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Jan 2019 05:19 PM (IST) Updated:Thu, 31 Jan 2019 05:19 PM (IST)
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नगर परिषद पहुंची जांच टीम
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नगर परिषद पहुंची जांच टीम

बेगूसराय। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बुधवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद ने नप बीहट कार्यालय पहुंच कर जांच की। जांच पदाधिकारी ने बताया कि नप बीहट के पूर्व मुख्य पार्षद अशोक कुमार ¨सह ने वार्ड पार्षद रजनीश कुमार को पदच्युत करने को राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा था जिसके आलोक में नप बीहट कार्यालय में बोर्ड की बैठक सहित अन्य तथ्यों की जानकारी व आवश्यक कागजात लिए गए। मंजू प्रसाद ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर तथ्यों की जानकारी लेकर उन्हें भेजा जाएगा। आगे की रणनीति पर विचार राज्य निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी करेंगे।

विदित हो कि नप बीहट के पूर्व मुख्य पार्षद अशोक कुमार ¨सह के खिलाफ विगत 18 जनवरी 2019 को 18 वार्ड पार्षदों के द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठक आयोजित की गई थी जिसमें मुख्य पार्षद के खिलाफ 30 पार्षदों में 26 वार्ड पार्षद बैठक में शामिल हुए। 25 वार्ड पार्षदों ने वो¨टग में हिस्सा लिया। मुख्य पार्षद के पक्ष में दो मत, दो मत रद हुए जबकि 21 मत विरोध में पड़े। इसके बाद मुख्य पार्षद के पद रिक्त होने की लिखित सूचना नप बीहट के कार्यपालक पदाधिकारी ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर दी थी। इधर, पदच्युत हुए अशोक कुमार ¨सह ने मुख्य पार्षद की दौड़ में सबसे आगे चलने वाले वार्ड पार्षद रजनीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। राज्य निर्वाचन आयोग ने नप बीहट के नए मुख्य पार्षद के चयन के लिए चार फरवरी की तिथि निर्धारित कर दी है। उसी दिन नए मुख्य पार्षद का चुनाव किया जाएगा। वार्ड पार्षद रजनीश कुमार ने बताया कि वे चार फरवरी को मुख्य पार्षद पद के लिए अपनी उम्मीदवारी देंगे। उन्हें राज्य निर्वाचन आयोग का निर्णय होगा वह स्वीकार्य होगा।

chat bot
आपका साथी