एडीआरएम के निरीक्षण में रेल अधिकारियों को लगी फटकार

बरौनी, बेगूसराय। पूर्व-मध्य रेल, सोनपुर के अपर मंडल रेल प्रबंधक पीके सिन्हा ने सोमवार को अपने दलबल क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 06:06 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 06:06 PM (IST)
एडीआरएम के निरीक्षण में रेल अधिकारियों को लगी फटकार
एडीआरएम के निरीक्षण में रेल अधिकारियों को लगी फटकार

बरौनी, बेगूसराय। पूर्व-मध्य रेल, सोनपुर के अपर मंडल रेल प्रबंधक पीके सिन्हा ने सोमवार को अपने दलबल के साथ बरौनी जंक्शन में हो रहे सौन्दर्यीकरण समेत सभी प्लेटफार्मों का निरीक्षण किया। श्री सिन्हा ने प्लेटफार्म संख्या आठ-नौ पर चल रहे सौन्दर्यीकरण व निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा संतोषजनक कार्य नहीं करने पर रेल अधिकारियों को जमकर फटकारा। उन्होंने विभिन्न प्लेटफार्मों, विभागीय स्टॉल, र¨नग रूम, एएसएम कार्यालय, टिकट आरक्षण कार्यालय, पार्सल कार्यालय, नवनिर्मित लिफ्ट, टिकट बु¨कग कार्यालय, ओवर ब्रिज आदि का निरीक्षण किया। सिमरिया में आयोजित कल्पवास मेले को ले ट्रेनों व स्टेशन पर रेलयात्रियों की बढ़ती भीड़ के आलोक में एडीआरएम श्री सिन्हा ने बरौनी जंक्शन के अधिकारियों को रेल यात्रियों की सुरक्षा व संरक्षा के लिए अवैध वें¨डग पर पूर्णत: रोक लगाने, निर्धारित प्लेटफार्म पर ही ट्रेनों का परिचालन करने, टिकट बु¨कग कार्यालय और पूछताछ काउंटर पर यात्रियों को सकारात्मक सहयोग करने, विभागीय आदेशों का अनुपालन करने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर सोनपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अखिलेश कुमार पांडेय, क्षेत्रीय रेलवे अधिकारी केशव आनंद, स्टेशन प्रबंधक ब्रजमोहन सिन्हा, आरपीएफ इंस्पेक्टर जावेद अहमद, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक सहित रेलवे के कई स्थानीय अधिकारी और रेलकर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी