सकरा गांव में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में पांच घर जले

बेगूसराय। थाना क्षेत्र के रजौड़ पंचायत स्थित सकरा गांव के वार्ड नंबर सात में रविवार को शार्ट सर्किट स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Feb 2019 05:15 PM (IST) Updated:Sun, 03 Feb 2019 05:15 PM (IST)
सकरा गांव में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में पांच घर जले
सकरा गांव में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में पांच घर जले

बेगूसराय। थाना क्षेत्र के रजौड़ पंचायत स्थित सकरा गांव के वार्ड नंबर सात में रविवार को शार्ट सर्किट से आग लग गई। इस घटना में पांच लोगों के घर जल गए। अगलगी में तीन लाख से अधिक की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है। स्थानीय लोगों के सहयोग से बखरी और गढ़पुरा के अग्निशमन दस्ते ने आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट से अगलगी की घटना में कामो पासवान के पुत्र माया राम पासवान, राजाराम पासवान, र¨वद्र पासवान, ललन पासवान और अशोक पासवान के पुत्र राहुल पासवान का घर जल कर राख हो गया। अगलगी की घटना में पीड़ित मायाराम पासवान का 21 हजार रुपये, डेढ़ भर सोने के जेवर तथा 15 भर चांदी की पायल सहित खाने-पीने का सामान, र¨वद्र पासवान का 16 हजार रुपये, 20 भर चांदी के जेवर, बर्तन, अनाज और कपड़े, राजाराम पासवान के घर का अनाज, बर्तन व कपड़े, ललन पासवान के आठ हजार रुपये, कपड़े, बर्तन सहित घर में रखे सामान जल गए। वहीं, राहुल पासवान के पांच हजार रुपये का सामान जल गया। पूर्व मुखिया और वर्तमान प्रमुख पति देवेंद्र पासवान ने बताया कि अगलगी की घटना में पांच परिवार का सब कुछ जल गया है। उन्होंने बताया कि लगभग तीन लाख रुपये की क्षति का अनुमान है।

chat bot
आपका साथी