बाल कल्याण समिति ने भटकी बच्ची को परिवार से मिलाया

बेगूसराय : थाना क्षेत्र के वीरपुर पश्चिम वार्ड नंबर पांच निवासी मो. इलियास की 12 वर्षीय भटकी बच्ची क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 09:36 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 09:36 PM (IST)
बाल कल्याण समिति ने भटकी बच्ची को परिवार से मिलाया
बाल कल्याण समिति ने भटकी बच्ची को परिवार से मिलाया

बेगूसराय : थाना क्षेत्र के वीरपुर पश्चिम वार्ड नंबर पांच निवासी मो. इलियास की 12 वर्षीय भटकी बच्ची को बेगूसराय बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने रविवार को उसके परिजनों से मिलाया। बच्ची को परिजनों को सौंपने से पूर्व पंचायत के मुखिया पंकज कुमार ¨सह, प्रमोद चौधरी, रंजीत पंडित, अफरोज आलम, मो. मन्नान, मो. जमाल की मौजूदगी में आवश्यक कागजात तैयार कराया गया।

बताया गया कि भटकी बच्ची बाल कल्याण समिति में अपना नाम आरती कुमारी, पिता रामबाबू सहनी, घर वीरपुर बता रही थी। बच्ची के पिता मो. इलियास ने उक्त बच्ची का नाम नूरजहां बताया। उन्होंने बताया कि चार साल पूर्व नावकोठी स्थित बुआ के घर से बच्ची गायब हो गई थी। चार साल बाद बच्ची को परिजनों का साथ मिला। समिति की अध्यक्ष मंजू कुमारी ने बताया कि बच्ची गत 11 दिसंबर 2015 से बाल कल्याण समिति के संरक्षण में रह रही थी। इससे पूर्व यह बच्ची मुजफ्फरपुर बालिका गृह में थी। वहीं से इसे बेगूसराय स्थित बाल संरक्षण गृह भेजा गया था। मौके पर बाल कल्याण समिति के चंदप्रकाश पोद्दार, लक्ष्मी प्रसाद, बालिका गृह की अध्यक्ष अनुजा कुमारी समेत अन्य भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी