पीपरा में गलत कार्यों का विरोध करने पर मारपीट व तोड़फोड़

बेगूसराय सोमवार की शाम रतनपुर ओपी क्षेत्र के पीपरा वार्ड 15 में असामाजिक गतिविधियों को वि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Jun 2021 09:24 PM (IST) Updated:Tue, 01 Jun 2021 09:24 PM (IST)
पीपरा में गलत कार्यों का विरोध करने पर मारपीट व तोड़फोड़
पीपरा में गलत कार्यों का विरोध करने पर मारपीट व तोड़फोड़

बेगूसराय : सोमवार की शाम रतनपुर ओपी क्षेत्र के पीपरा वार्ड 15 में असामाजिक गतिविधियों को विरोध करने पर पड़ोसी ने शरारती तत्वों के साथ मिलकर ब्रजेश कुमार उर्फ मन्नू के घर पर हमला बोल दिया। इस दौरान ईंट पत्थर व लाठी डंडे से जहां घर के सामानों को तोड़फोड़ दिया। वहीं विरोध करने पर महिला पुरुषों के साथ मारपीट भी की। मारपीट के दौरान बीच बचाव में पहुंची ब्रजेश कुमार की पत्नी सोनी देवी व मां के साथ भी मारपीट की गई और उनके गले से सोने की चेन लूट ली।

इस संबंध में मंगलवार को पीड़ित परिवार ने रतनपुर ओपी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में पड़ोसी हीरा लाल शर्मा, पुत्र रंजन कुमार, पत्नी बंदु देवी, पोती निक्की कुमारी समेत पांच छह अज्ञात लोगों की संलिप्तता बताई गई है। घटना का कारण आरोपितों द्वारा पड़ोस के एक सूने मकान की छत पर असामाजिक गतिविधियां किए जाने का विरोध करना बताया जाता है। पीड़ित ब्रजेश कुमार ने बताया कि उन्होंने छह माह पूर्व पीपरा वार्ड संख्या 15 में नया मकान बनाया है। मकान बनाने के दौरान भी आरोपितों द्वारा अवैध उगाही का प्रयास किया गया था और वर्तमान में पड़ोस के सूने मकान की छत पर लगातार शरारती गतिविधियां संचालित हो रही है जिसका उन्होंने विरोध किया था। मारपीट व तोड़फोड़ के दौरान बदमाशों ने उनके घर के टेबुल,कुर्सी, मोटर की टंकी, पाइप, गमला समेत 50 हजार की संपत्ति का नुकसान पहुंचाया है। तोड़-फोड़ के बाद सभी केस मुकदमा करने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। रतनपुर ओपी पुलिस आवेदन के आलोक में मामले की जांच पड़ताल में लगी है।

chat bot
आपका साथी